रसोइयों की हुई पाक कला प्रतियोगिता, सभी को पसंद आई मोटे अनाज की खिचड़ी

हमीरपुर : कुछेछा स्थित ब्लाक संसाधन में मध्यान्ह भोजन के क्रियान्वयन के लिए जिला स्तरीय पाककला प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। प्रतियोगिता का शुभारंभ जिला विद्यालय निरीक्षक केके ओझा व जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी आलोक सिंह तथा प्रभारी चिकित्साधिकारी आयुष विंग सादिया बानो व मुख्य खाद्य सुरक्षा अधिकारी मनोज कुमार जायसवाल ने संयुक्त रूप से किया। इस प्रतियोगिता में सात ब्लाकों की दस रसोइयों ने प्रतिभाग किया।
बीएसए आलोक सिंह ने बताया कि इस पाक कला प्रतियोगिता में रसोइयों द्वारा मोटे अनाज की बनी हुई खिचड़ी सभी को खूब पसंद आई। इस प्रतियोगिता में मौदहा ब्लाक के छिमौली गांव स्थित उच्च प्राथमिक विद्यालय की रसोइया नथुइया ने प्रथम स्थान, कुरारा ब्लाक के केसरिया डेरा स्थित प्राथमिक विद्यालय की ललिता ने द्वितीय और मेरापुर प्राथमिक विद्यालय की संपत ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। प्रथम स्थान प्राप्त करने वाली रसोइयो को 3500 रुपये, द्वितीय को 2500 व तृतीय को 1500 रुपये देकर पुरस्कृत किया गया। कार्यक्रम में कस्तूरबा गांधी आवासीय बालिका विद्यालय कुछेछा की छात्राओं ने भी कार्यक्रम प्रस्तुत किए। जिन्हें संयोजक जिला समन्वयक मध्यान्ह भोजन बभ्रुवाहन ने पुरस्कृत किया। जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी ने सभी रसोइयों के कार्य की सराहना की। इस मौके पर जिला समन्वयक रवि श्रीवास्तव, लखनलाल साहू, अभिषेक अवस्थी, अभिषेक त्रिपाठी मौजूद रहे। इस मौके पर खंड शिक्षा अधिकारी सुमेरपुर समर सिंह ने सभी लोगों के प्रति आभार व्यक्त किया तथा संचालन अखिलेश शुक्ला ने किया।

Related Articles

Back to top button