- पत्रकारों से बोले, जनता की आवाज उठती रहे तो सरकारें काम करती रहेगी
बाराबंकी। शहर के करीब बघौली गांव में किसानों के मसीहा मुकेश सिंह की पांचवीं पुण्यतिथि पर गुरुवार को भारतीय किसान यूनियन के राष्ट्रीय प्रवक्ता राकेश टिकैत श्रद्धांजलि देने बाराबंकी पहुंचे।यहां उन्होंने सर्वप्रथम शहर के छाया चौराहे पर बने किसान यूनियन कार्यालय का शुभारंभ किया तत्पश्चात बघौली गांव पहुंचकर किसान नेता की पुण्यतिथि पर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की। यहां उन्होंने आए हुए किसानों को संबोधित किया। कहा कि जो सरकार आपकी मांगे पूरी करें उसी को वोट करिए। इसके अतिरिक्त उन्होंने पत्रकारों से बात करते हुए कहा कि उनका किसी भी दल से कोई नाता नहीं है। जो सरकार किसान के लाभ की बात करेगी, किसान उसे अपना समर्थन देगा। चुनाव के दौरान यह राजनीतिक पार्टियां किसानों के हित के में बहुत सी बातें करती है। लेकिन बाद में सब इधर-उधर का रास्ता बताने लगती है। इस बार जिस पार्टी के घोषणा पत्र में किसानों के हित के बात की गई है। वह सरकार आने पर अपने घोषणा पत्र में किए गए वादे को पूरा करे। लेकिन जिसकी भी सरकार बनेगी। कर्जा माफी और एमएसपी गारंटी कानून दोनों ही बड़े सवाल है। आगे उन्होंने कहा कि किसानों की आवाज उठती रही तो सरकारें काम करती रहेगी। आवाज दफन हो जाएगी तो सरकार तानाशाह हो जाएगी। जनता आवाज उठाते रहे। इस मौके पर भारतीय किसान यूनियन के जिलाध्यक्ष रामबरन वर्मा सहित बड़ी संख्या में किसान नेता उपस्थित रहे।