सेक्सरिया शुगर फैक्ट्री द्वारा आयोजित किसान गोष्ठी।

बिसवां सीतापुर – सेक्सरिया शुगर फैक्ट्री द्वारा आयोजित किसान गोष्ठी में कृषि वैज्ञानिक ने किसानों से फसलों में जैविक खाद का प्रयोग करने पर बल दिया ।साथ ही उन्होंने जैविक खाद तैयार करने की विधि भी बतायी ।ग्राम खंभापुरवा में प्रगतिशील गन्ना कृषक हिमांशु नाथ सिंह के कृषि फार्म पर आयोजित किसान गोष्ठी में चीनी मिल के गन्ना सलाहकार व वैज्ञानिक राम कुशल सिंह ने कहा रासायनिक खादो व पेप्सी साइट के प्रयोग से आज अनेकों बीमारियां जन्म ले रही है। हम जो अनाज खा रहे हैं उसमें जहर की मात्रा अधिक है । उन्होंने अतीत काल का उदाहरण देते हुए कहा कि पहले गोबर की खाद कंपोस्ट खाद खली की खाद से अनाज पैदा होता था लेकिन आज हम लोग इन खादो को भूल गए हैं। उन्होंने किसानों से जीवा अमृत खाद को बनाने व उसका प्रयोग करने पर जोर दिया ।

साथ ही उन्होंने सिंह द्वारा बनाये जा रहे गोबर गोमूत्र से बने जीवाअमृत खाद को दिखाया तथा उसके बनाने के तरीकों को भी विस्तार पूर्वक बताया। उन्होंने किसानों से प्रत्येक माह जीवा अमृत का खेत में छिड़काव करने व मृदा कल्प एस.एस. पी उर्वरक का प्रयोग गन्ने की बुवाई के समय नालियों में करने तथा पेडी प्रबंधन हेतु आर एमडी व ट्रेंच मल्चर का प्रयोग करने की बात कही ।गन्ना उप महा प्रबंधक अमरीश कुमार ने किसानों से गन्ने की अधिक पैदावार लेने के लिए नए तरीकों व जैविक खादो के प्रयोग करने को कहा साथ उन्होंने किसानों से गन्ना प्रजाति 14201 ,150 23 ,0 118 की बुवाई करने पर बल दिया ।इस अवसर पर सहायक गन्ना प्रबंधक राज मिश्रा नंदलाल सतीश कुमार लवकुश कुमार शैलेंद्र कुमार व क्षेत्र के गन्ना किसान मौजूद रहे।

Related Articles

Back to top button