बुलंदशहर। शराब पीकर दोस्त के ऊपर पेशाब करने पर युवक की घर के सामने चाकू से गोदकर हत्या कर दी गई। गांव सरायघासी निवासी 36 वर्षीय राहुल यादव अपनी प्राइवेट सैंट्रो कार चलाता था।
राहुल गुरुवार रात गांव के चार दोस्तों के साथ शराब पीने के लिए ठेके पर गया था। शराब पीने के दौरान किसी बात पर दोस्तों में विवाद हो गया। वहां मौजूद लोगों ने समझाकर शांत कर दिया। इसके बाद सभी रात 11 बजे गांव लौट रहे थे। रास्ते में राहुल पेशाब करने के लिए रुका।
आरोप है कि राहुल ने एक दोस्त ऊपर पेशाब कर दिया। इस पर विवाद हुआ और घर के पास पहुंचने पर राहुल की चाकू से गोद कर हत्या कर दी गई।
एसपी सिटी शंकर प्रसाद, सीओ पूर्णिमा सिंह मौके पर पहुंचे और स्वजन से जानकारी ली। राहुल के स्वजन ने दोस्तों पर हत्या करने का आरोप लगाया है। सीओ ने बताया कि तीन आरोपित दोस्तों को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है।