बदायूं के रतेनगला गांव में विवाहिता की गला दबाकर हत्या

जनपद हरदोई के थाना पचदेवरा ग्राम सुल्तानपुर के रहने वाले प्रसादी ने अपनी बेटी समोदी की शादी रामौतार के बेटे जगरूप से थाना उसावां क्षेत्र के रतेनगला गांव में हिंदू रीति रिवाज से चार साल पहले की थी। तो ससुराल वाले विवाहिता समोदी को दहेज के लिए प्रताड़ित करते थे। तो मायके वालों ने ससुरालवालों को दहेज में एक भैंस दी। लेकिन ससुराल वाले उससे खुश नहीं हुए। 4 साल होने के बाद भी सामोदी के कोई बच्चा नहीं हुआ। जिसको लेकर ससुरालवाले उसे प्रताड़ित करने लगे और उसके साथ मारपीट करने लगे। समोदी का पति जगरूप शराब पीने का आदी था और शराब पीकर अक्सर समोदी के साथ मारपीट करता था। सोमवार को ससुराल वालों ने विवाहिता समोदी के साथ मारपीट की और गला दबाकर उसकी हत्या कर दी। गांव वालों ने इसकी सूचना समोदी के मायके वालों को दी। तो वह समोदी की ससुराल पहुंचे और समोदी को मृत देखकर पुलिस को सूचना दी। पुलिस ने समोदी के शव को कब्जे में लेकर मंगलवार को शव का पोस्टमार्टम कराया है। वहीं सामोदी के भाई श्यामवीर ने उसावां थाने में चार लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है।

Related Articles

Back to top button