नई दिल्ली। चांदनी चौक से भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के सांसद प्रवीन खंडेलवाल ने ‘एक राष्ट्र, एक चुनाव’ संबंधी सिफारिशों को कैबिनेट की मंजूरी देने के फैसले का स्वागत किया है। खंडेलवाल ने बुधवार को अपनी प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि यह निर्णय पूरे देश में चुनावी प्रक्रिया में सुधार की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है, जिससे केंद्र और राज्य विधानसभाओं के लिए एक साथ चुनाव सुनिश्चित किए जाएंगे।
सांसद खंडेलवाल ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की सराहना करते हुए कहा कि भारत में इस ऐतिहासिक चुनाव सुधार की शुरुआत के लिए उन्हें धन्यवाद देना चाहिए। उन्होंने कहा, “मैं कैबिनेट द्वारा ‘एक राष्ट्र, एक चुनाव’ प्रस्ताव की ऐतिहासिक मंजूरी का दिल से स्वागत करता हूं। दरअसल, केन्द्रीय मंत्रिमंडल ने आज ‘एक देश, एक चुनाव’ से जुड़ी पूर्व राष्ट्रपति रामनाथ कोविन्द की अध्यक्षता वाली उच्च स्तरीय समिति की सिफारिशों को अपनी मंजूरी प्रदान कर दी है।
उन्होंने आगे कहा कि यह निर्णय सरकार के उन चुनावी सुधारों को लाने की प्रतिबद्धता को दर्शाता है, जो राष्ट्र के लिए लाभकारी हैं। इस पहल से नीतियों का निर्बाध क्रियान्वयन, कम खर्च और हमारे लोकतांत्रिक प्रक्रिया की मजबूती जैसे महत्वपूर्ण परिणाम सामने आएंगे। खंडेलवाल ने यह भी बताया कि यह निर्णय राजनीतिक जवाबदेही को बढ़ावा देगा और अधिक जागरूक मतदाता आधार का निर्माण करेगा, क्योंकि नागरिक एक ही चुनाव चक्र के दौरान समग्र निर्णय ले सकेंगे। खंडेलवाल ने इसके सफल कार्यान्वयन के लिए सभी हितधारकों से एक साथ आने का आह्वान किया।