कोझिकोड। केरल के कोझिकोड जिले के नारिकुनी में एरावन्नूर एयूपी स्कूल में कर्मचारी परिषद की बैठक में हाथापाई हो गई। हाथापाई में सात शिक्षक घायल हो गए। मामले में पुलिस ने विद्यालय की महिला शिक्षक के पति को गिरफ्तार किया है। आरोपित एक अन्य विद्यालय में शिक्षक है।
इस सप्ताह की शुरुआत में शिक्षकों के बीच लड़ाई का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो गया था। घटना की विभागीय जांच के भी आदेश दिए गए हैं।
क्या है पूरा मामला?
पुलिस ने बताया कि एक छात्र के खिलाफ की गई शिकायत के कारण कर्मचारी परिषद की बैठक में बहस के बाद झड़प हुई। इस शिकायत को विद्यालय की महिला शिक्षक ने चाइल्डलाइन को भेज दिया था। इस महिला शिक्षक को लेने के लिए उसका पति विद्यालय आया था।
एमपी शाजी गिरफ्तार
उन्होंने बताया कि कर्मचारी परिषद की बैठक में अन्य शिक्षकों द्वारा महिला शिक्षक पर घटना का आरोप लगाते देखकर एमपी शाजी ने उनके साथ बहस शुरू कर दी और लड़ाई हो गई। स्कूल प्रबंधन की शिकायत के आधार पर एमपी शाजी को बुधवार को गिरफ्तार कर लिया गया।
एक पुलिस अधिकारी के मुताबिक, एमपी शाजी को आईपीसी की धारा 332, 506 और 294 बी के तहत गिरफ्तार किया गया। उन्होंने बताया कि आरोपी को बुधवार को यहां एक स्थानीय अदालत में पेश किया गया।