दिल्ली में विधानसभा चुनाव को लेकर सियासत तेज हो गई है. शनिवार को उस समय आम आदमी पार्टी और बीजेपी आमने-सामने आ गई जब नई दिल्ली सीट पर प्रचार करते हुए पूर्व मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की कार पर पत्थर फेंका गया. आम आदमी पार्टी ने केजरीवाल की कार पर हमले का आरोप बीजेपी पर लगाया. दूसरी ओर से बीजेपी ने भी आम आदमी पार्टी पर आरोप लगाया.
नई दिल्ली विधानसभा सीट से बीजेपी उम्मीदवार परवेश वर्मा ने आरोप लगाया कि चुनाव प्रचार के दौरान केजरीवाल ने अपनी कार से उनके दो समर्थकों को कुचलने का प्रयास किया. केजरीवाल की कार से दो युवकों को टक्कर मारी गई. बीजेपी नेता ने इसका वीडियो भी सोशल मीडिया पर शेयर किया. इसके बाद से दोनों पार्टियों के बीच आरोप-प्रत्यारोप का दौर शुरू हो गया है.
आम आदमी पार्टी के एक्स पोस्ट का जवाब देते हुए परवेश वर्मा ने कहा कि यह कैसी राजनीति है अरविंद केजरीवाल की, अगर कोई व्यक्ति आपकी पार्टी या नीतियों पर सवाल उठाता है तो क्या वह जानलेवा हमला हो जाता है? हर नागरिक को अपने क्षेत्र के नेताओं से सवाल पूछने का हक है. आप बताइए, आपको किसने हक दिया कि किसी पर गाड़ी चढ़ाने की कोशिश की जाए? सवाल पूछना हमला नहीं, लोकतंत्र की नींव है. कृपया जनता को गुमराह करना बंद करें.