सड़क सुरक्षा का रखो ध्यान, ट्रैफिक नियमों का करो सम्मान

इटावा- यातायात पुलिस द्वारा यातायात माह नवम्बर 2024 के दृष्टिगत थाना सिविल लाइन क्षेत्रान्तर्गत दिल्ली पब्लिक स्कूल में पहुंचकर छात्र/छात्राओं को जागरूक किया गया

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक इटावा संजय कुमार के निर्देशन में क्षेत्राधिकारी यातायात द्रविण कुमार सिंह के निकट पर्यवेक्षण में प्रभारी यातायात मय टीम द्वारा थाना सिविल लाइन क्षेत्रान्तर्गत दिल्ली पब्लिक स्कूल में पहुंचकर यातायात नियम और संकेतों प्रति जागरूक किया गया ।

इस अभियान के दृष्टिगत यातायात सुरक्षा को बढ़ावा देने के लिए यातायात नियमों के प्रति भी जागरूक किया गया।
दो-पहिया वाहन चलाते समय हमेशा हेलमेट पहनना।

कभी भी शराब पीकर गाड़ी नही चलाना।
कार चलाते समय हमेशा सीट बेल्ट पहनना ।
वाहन चलाते समय कभी भी मोबाइल फोन पर बात नही करना तथा कोई SMS नही भेजना व देखना ।
हमेशा ट्रैफिक नियमों का पालन करना तथा अपने परिजनों से पालन करने हेतु बताना ।
सड़क दुर्घटना पीडितों की मदद करने हेतु सदैव तत्पर रहना ।

इस दौरान प्रभारी यातायात द्वारा बताया गया की सड़क दुर्घटना में घायल व्यक्ति को उचित समय पर इलाज मिलने की समय सीमा को गोल्डन ऑवर कहते हैं । यह समय दुर्घटना के बाद का पहला घंटा होता है । इस दौरान अगर घायल व्यक्ति को तुरंत और ज़रूरी इलाज मिलता है, तो उसके बचने की संभावना बढ़ जाती है, के बारे में भी जानकारी दी गयी।

Related Articles

Back to top button