छ्बीले चौहान की रिर्पोट
बदायूं। जिला महिला अस्पताल में सोमवार को कायाकल्प की टीम ने निरीक्षण किया। जिसमें ओपीडी, इमरजेंसी, सर्जिकल वार्ड ऑपरेशन थिएटर,एसएनसीयू वार्ड की व्यवस्था देखी कायाकल्प टीम ने अस्पताल में सफाई व्यवस्था पर विशेष निरीक्षण किया। कायाकल्प योजना पास होने के बाद अस्पताल के लिए अच्छा खासा बजट जारी हो सकता है जिसमें मरीज के लिए आधुनिक सुविधाएं बढ़ाई जाएगी। कायाकल्प योजना उत्तर प्रदेश सरकार की योजना है इसमें सभी जिलों के अस्पताल प्रतिभाग करते हैं कायाकल्प योजना के तहत टीम वहां की व्यवस्था परखती है उसी के हिसाब से उन्हें अंक मिलते हैं। सीएमएस डॉ इंदुकांत वर्मा ने बताया कि कायाकल्प की टीम ने निरीक्षण किया है जल्द ही प्रणाम घोषित किया जाएगा इस दौरान टीम ने हेड हाइजीन, बायो मेडिकल वेस्ट के साथ ही इंफेक्शन कंट्रोल के बारे में जानकारी ली। वहीं, टीम द्वारा ग्रीन अस्पताल क्लीन अस्पताल के उद्देश्य पर काम करने के निर्देश दिए। इस मौके पर क्वालिटी मैनेजर अरविंद वर्मा,लैब इंचार्ज विनोद कुमार माथुर, मनु चौहान, उत्कर्ष सिंह, सर्वेंद्र यादव,राकेश सैनी, रीना यादव, प्रिया सक्सेना, खुशबू,रचना लवी,लक्ष्मी का विशेष सहयोग रहा।