कटनी: फौजी के परिवार से मारपीट करने वाले भाजपा पार्षद पर मामला दर्ज

कटनी। पूर्व में जिला बदर के आरोपित रह चुके बरही के भाजपा पार्षद की गुंडागर्दी और मारपीट करने का एक वीडियो विगत दिनों सोशल मीडिया में वायरल हुआ था। प्रारंभिक तौर पर इस मामले में राजनीतिक दबाव के कारण बरही पुलिस ने फौजी की शिकायत के आधार पर प्रकरण दर्ज करने के बजाय एनसीआर काटकर जिम्मेदारी पूरी कर ली थी।

लेकिन जब खबर मीडिया में प्रसारित व प्रकाशित हुई तो उसके बाद पुलिस ने साेमवार रात जांच करते हुए भाजपा पार्षद के खिलाफ विभिन्न धाराओं में प्रकरण दर्ज कर लिया है। जिला बदर का आरोपित रह चुका बरही वार्ड क्र. 14 के भाजपा पार्षद संतोष द्विवेदी ने विगत दिनों महिलाओं व पुरुषों के साथ मारपीट की थी। भाजपा पार्षद ने फ़ौजी के घर में घुसकर हमलाकर कर आतंक फैलाते हुए बहु सास, देवर पर हमलाकर कर लहुलुहान कर दिया था।

पार्षद संतोष द्विवेदी और उसके भाई राजा द्विवेदी ने अपने साथियों के साथ मिलकर दीपक शर्मा और उसके परिवार के ऊपर हमला किया था। उक्त घटना में फौजी के अलावा परिवार की महिलाओं के साथ भी मारपीट की गई थी। थाना प्रभारी बरही शैलेंद्र सिंह यादव ने बताया कि डॉक्टरी रिपोर्ट प्राप्त होने एवं जांच के उपरांत बरही पुलिस ने भाजपा पार्षद संतोष द्विवेदी सहित उसके अन्य साथियों के खिलाफ विभिन्न धाराओं के तहत प्रकरण दर्ज कर अग्रिम कार्यवाही शुरू कर दी है। पुलिस ने आरोपी पार्षद के खिलाफ धारा 296,115(2), 117(2), 351(2),3(5) BNS का अपराध घटित करना पाये जाने से अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना मे लिया है।

Related Articles

Back to top button