काेचिंग सेंटर हादसा : छात्र बाेले, जब जिंदा ही नहीं रहेंगे तो कौन देखेगा सपना

नई दिल्ली। दिल्ली के ओल्ड राजेंद्र नगर स्थित राव कोचिंग सेंटर में हुए हादसे के बाद छात्र लगातार प्रदर्शन कर रहे हैं। पुलिस ने बिल्डिंग को बैरिकेड लगाकर बंद कर दिया है और जाे छात्र धरने पर बैठे हुए हैं, उन्हें लगातार समझाने की कोशिश कर रही है।

छात्रों का आरोप है कि जब तक उन्हें यह पक्का विश्वास नहीं हो जाएगा की मौत कितनी हुई है और मृतक के परिवार वालों को सही मुआवजा मिला है, तब तक वह धरना प्रदर्शन जारी रखेंगे। उनका आरोप है कि एमसीडी को क्या पहले पता नहीं था कि यहां पर इस तरह की दिक्कतें हो रही हैं। बेसमेंट में इस तरह से सब कुछ चल रहा है।

जब हादसा हो जाता है, जब जान चली जाती है तब वह जगते हैं। “जब हम ही जिंदा नहीं रहेंगे तो सपना कौन देखेगा।” वहीं पुलिस ने तीन लेयर में बैरिकेड लगाया हुआ है, जहां पर बच्चों की जान से खिलवाड़ किया जा रहा था। सूत्रों की मानें तो शुरुआती जांच में पता चला है कि 26 जून को एमसीडी में एक छात्र ने इसको लेकर शिकायत भी की थी कि उन्हें किस तरह की परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। फिर भी एमसीडी एक महीने बाद भी नहीं जागी।

उल्लेखनीय है कि एमसीडी ने इस मामले में 13 कोचिंग सेंटर के बेसमेंट को सील कर दिया है और लगातार आगे भी एक्शन कर रही है।

Related Articles

Back to top button