नाबालिग ईरिक्शा चालकों पर कसा शिकंजा:आरटीओ सहित बाल संरक्षण व श्रम प्रवर्तन अधिकारियों ने चलाया सघन अभियान

-2 को नोटिस और 4 का हुआ चालान अन्य को दी हिदायत

शुक्लागंज उन्नाव। ई-रिक्शा का चलन बढ़ने से इसका दुरुपयोग भी बढ़ गया है। लालच में इसकी कमान अभिभावकों ने नाबालिगों के हाथों में थमा दी है। वहीं, कुछ नाबालिग अपने शौक पूरा करने व पैसा कमाने को ई-रिक्शा चला रहे हैं। यह रिक्शा को अनियंत्रित गति व लापरवाही व बिना किसी डर के दौड़ा रहे हैं। इससे हर समय उसमें बैठी सवारियों को ही नहीं अन्य वाहनों व राहगीरों को भी दुर्घटना होने का खतरा बना रहता है। मंगलवार को जिलाधिकारी अपूर्वा दुबे के आदेश पर नाबालिग ईरिक्शा चालकों पर शिकंजा कसते हुए सम्बंधित विभाग के अधिकारियो द्वारा सघन चेकिंग अभियान चलाया गया।

यात्री/ मालकर अधिकारी आरटीओ उन्नाव मदन चंद्र के कुशल नेतृत्व में मरहला चौराहा ,शुक्लागंज, शुक्लागंज टैक्सी स्टैंड ,पर बाल संरक्षण अधिकारी संजय मिश्र , श्रम प्रवर्तन अधिकारी संजय शुक्ला व सयुक्त टीम द्वारा सघन चेकिंग अभियान चलाया गया। जिसमें नाबालिक बच्चों द्वारा ई-रिक्शा, टेंपो वाहन चलाए जा रहे थे। जिनको श्रम प्रवर्तन अधिकारी द्वारा 2 को नोटिस तथा एआरटीओ द्वारा 4 का चालान काटा गया और उन्हें हिदायत दी गई कि जब तक वह बालिग नहीं हो जाते हैं इस प्रकार का जोखिम ना उठाएं। जिससे उनके भविष्य पर दुष्प्रभाव प्रभाव पड़ सकता हैं। टीम में सहयोगी जिला बाल संरक्षण इकाई के सामाजिक कार्यकर्ता हरिवेंद्र सिंह उपस्थित रहे।

Related Articles

Back to top button