पासी समाज को एक मंच पर लाने का करुंगा प्रयास : विनोद रावत

प्रेसवार्ता में बोले अखिल भारतीय पासी महासभा के प्रदेष प्रभारी
बाराबंकी।
कस्बा जैदपुर के थाना चौराहा निवासी विनोद कुमार रावत को अखिल भारतीय पासी महासभा का प्रदेष प्रभारी बनाया गया है। जिसके कारण पासी बिरादरी के लोगों में खुषी की लहर दौड़ गयी है। श्री रावत को मनोनयन पत्र पासी महासभा के राष्ट्रीय अध्यक्ष डा. जवाहर लाल चौधरी ने सौंपा। अपने मनोनयन से खुष होकर विनोद रावत ने कहा कि पासी समाज के हक के लिए वह रात दिन मेहनत करेंगे और उनकी लड़ाई लड़ेगे। हमेषा से पासी समाज उपेक्षित रहा है। लेकिन मेरा प्रयास रहेगा कि पासी समाज को एक मंच पर ला करके एकजुट होकर एक साथ कोई निर्णय लिया जाये। उन्होने आगे कहा कि पासी समाज को हमेषा से राजनीतिक दलों ने अपने वोंटो के लालच के लिए बरगलाया है। लेकिन इस बार लोकसभा चुनाव में अखिल भारतीय पासी महासभा मतदान से कुछ दिन पूर्व ही बैठक करके यह निर्णय लेगा कि किसके पक्ष में मतदान किया जाये। उन्होने यह भी कहा कि पासी समाज की महिलाओं को समाज की मुख्यधारा से जोड़ने के लिए भी मेहनत की जायेगी। गरीब परिवारों के बच्चों को अखिल भारतीय पासी महासभा के बैनर तले अच्छी षिक्षा दी जायेगी जो आगे चलकर पासी समाज का नाम रोषन कर सके। उनके मनोनयन पर अखिल भारतीय पासी महासभा के राष्ट्रीय महासचिव डा. अरविन्द सिंह रावत सहित अन्य पदाधिकारियों ने बधाई दी है।

Related Articles

Back to top button