जीएसटी चोरों पर मेहरबान असिस्टेंट कमिश्नर कपिल शर्मा

गोण्डा : जिले से दूसरे प्रान्तों व जिलों से बड़े स्तर पर खाद्यान्न व दैनिक जीवन में इस्तेमाल होने वाली बस्तुएं टैक्स चोरी कर लाई जा रही है।इससे शासन को बड़े पैमाने पर राजस्व का नुकसान हो रहा है।एक अनुमान के मुताबिक अकेले गोण्डा जनपद में हर महीने साधारण खाद्य बस्तुओं एवं अन्य सामानों की टैक्स चोरी से एक करोड़ से अधिक का राजस्व का चूना लगाया जा रहा है। बगैर बिल्टी व आधे – अधूरे कागजातों के खाद्य वस्तुओं व अन्य सामानों को दिन व रात के अंधेरे में मुन्नन खां चौराहे के समीप जिगर स्कूल के पास कोलकाता से आ रहा रेडीमेड व पान मसाला टैक्स चोरी का उतारा जाता है।खास बात यह है कि जानकारी होने के बाद भी वाणिज्य कर विभाग के सचल दल में शामिल अधिकारी हाथ पर हाथ धरे बैठे हैं।इस समय कलकता से रेडीमेड गारमेंट्स,
पान मसला,और गुल मंजन सुपाड़ी सबसे ज्यादा आ रही है।इसके अलावा सरसों का तेल,से लेकर अधिकाश खाद्य वस्तुएं टैक्स की चोरी कर लाई जाती है।इसके अलावा रेडीमेड कपड़ों से लेकर अन्य वस्तुएं भी बगैर बिल्टी और अधूरे कागजातों के साथ आ रही है।जानकारी मिली है कि दिन या रात के अंधेरे में दूसरे प्रातों से आने वाले सामान को गोदामों में उतरवाया जाता है।सूचना मिलने पर वाणिज्यकर महकमे के अफसर पहुंचते तो हैं लेकिन गोदाम में न जाने का बहाना बनाकर सड़क से ही वापस हो जाते हैं।और कहते हैं कि यह हमारे क्षेत्र में नहीं है। और इस समय जांच के नाम पर सिर्फ खानापूरी ही की जाती है।सूत्रों के मुताबिक ट्रकों व कंटेनर व अन्य वाहनों से बड़ी मात्रा में दूसरे प्रातों से बगैर लिखा पढ़ी के सामान आ रहा है।इससे सीधे व्यापार कर की चोरी हो रही है।सबसे अधिक रेडीमेड गारमेंट्स और पान मसाले का आयात हो रहा है।इसके अलावा होजरी व रेडीमेड कपड़े भी लाए जा रहे है।यही नहीं टैक्स चोरी कर यहाँ से भी सामान अन्य प्रान्तों के लिए भेजा जा रहा है।सूत्र बता रहे हैं कि यह सब कारोबार जीएसटी टीम के अधिकारियों के संरक्षण में फल-फूल रहा है।अगर कोई व्यक्ति जीएसटी चोरी की जानकारी देता भी है तो सिर्फ खाना पूर्ति करके छोड़ दी जाती है।

बॉक्स
इस संबंध में असिस्टेंट कमिश्नर कपिल शर्मा को फोन पर जानकारी दी गई तो उन्होंने 11:00 बजे तक कपड़ा पहनने का हवाला देते रहे और 12:00 बजे तक पहुंचे भी तो खाना पूर्ति करके बाहर से ही चले गए

Related Articles

Back to top button