कानपुर: मुठभेड़ में दो शातिर अपराधी गोली लगने से घायल

कानपुर। पनकी थाना क्षेत्र के इंडस्ट्रियल एरिया के इस्पात नगर में रविवार देर रात गे एप के जरिए लोगों से लूटपाट करने वाले गिरोह के दो शातिर अपराधियों की पुलिस से मुठभेड़ हो गई। मुठभेड़ के दौरान दो अपराधी गोली लगने से घायल हो गए। पुलिस ने गोली से घायल अपराधियों को उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया है।

पुलिस उपायुक्त पश्चिम राजेश कुमार सिंह ने बताया कि मुठभेड़ में गोली से घायल एक अपराधी फतेहपुर जनपद के जाफरगंज थाना क्षेत्र में स्थित सिजौली कुटिला गांव निवासी तिलक सिंह उर्फ टिंकू है जो वर्तमान में कानपुर नगर के नौबस्ता थाना क्षेत्र के बौद्ध नगर में रहने का ठिकाना बनाया था और उसका दूसरा साथी कानपुर नगर के गुजैनी थाना क्षेत्र में स्थित पिपौरी गांव निवासी मुस्तकीम खान है। पुलिस टीम ने दोनों के कब्जे से दो तमंचा, पांच कारतूस, चार हजार रुपए नकद एवं एक मोटर साइकिल बरामद किया है।

पूछताछ के दौरान जानकारी मिली कि दो अपराधियों के पूर्व में आपराधिक मुकदमे दर्ज है। एक तो जेल भी जा चुका है। टिंकू के खिलाफ लूट सहित चार से अधिक मुकदमे है। गिरोह के सदस्य गे ऐप के माध्यम से आम जनता को अपने जाल में फंसाकर सूनसान स्थान पर बुलाते है और उससे लूटपाट करने के बाद फरार हो जाते है।

पुलिस आयुक्त के निर्देश पर अपराधियों के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान के तहत रविवार देर रात पनकी थाना प्रभारी निरीक्षक मानवेन्द्र सिंह अपनी टीम के साथ संदिग्धों की तलाश में लगे हुए थे। इसी दौरान दोनों अपराधी मोटरसाइकिल से जाते हुए दिखाई दिए तो पुलिस टीम ने उनका पीछा किया तो वे पुलिस टीम पर फायरिंग करने लगे। पुलिस टीम ने भी आत्मरक्षार्थ जबाबी कार्रवाई करते हुए फायरिंग की। जिसमें दोनों पैर में गोली लगने से घायल हो गए।

Related Articles

Back to top button