कानपुर: आठ दिन से लापता छात्र के छिपने की आशंका जता रही पुलिस…

कानपुर:  अर्मापुर थानाक्षेत्र में ऑनलाइन गेम खेलने के दौरान इंटर के छात्र ने पिता के खाते से दूसरे को 50 हजार रुपये ट्रांसफर कर दिए थे और इसके बाद सुसाइड नोट लिखकर लापता हो गया था। इस मामले में आठ दिन बाद भी पुलिस छात्र को नहीं खोज पाई है। पुलिस का कहना है कि छात्र ने लोन ले रखा था। साथ ही वह किसी गेम में धीरे-धीरे करके रुपये जमा कर रहा था। इससे आशंका है कि वह कहीं पर छिपा हुआ है। टीमें लगी हैं, जल्द बरामदगी कर ली जाएगी। 

 अर्मापुर निवासी ऑर्डिनेंस फैक्ट्री कर्मी नितेश कुमार का 17 वर्षीय बेटा नितिन आठ दिन पहले घर छोड़कर चला गया था। अब तक न तो उसकी तलाश पुलिस कर पाई है और न ही परिवार वालों को कोई जानकारी मिली है। वहीं नितिन की मां की हालत खराब हो गई है। परिजनों ने बताया कि उन्होंने खाना भी छोड़ दिया है। नितेश कुमार ने बताया कि उन्होंने सारी कोशिश कर ली हैं। 

हर अधिकारी का दरवाजा खटखटा लिया, लेकिन कोई पता नहीं चल रहा है। बताया कि बेटे ने गुम होने के बाद से बैंक से भी कोई ट्रांजेक्शन नहीं किया। उन्होंने कहा कि जो लड़की का नाम लेकर भ्रमित किया जा रहा है, उनका बेटा ऐसा नहीं है। ऑनलाइन गेमिंग के दौरान उससे 50 हजार रुपये का लेन देन हो गया था, जिसकी वजह से वह सुसाइड नोट छोड़कर चला गया था। इस संबंध में एडीसीपी पश्चिम आकाश पटेल ने बताया कि छात्र की तलाश में कई टीमें लगी हैं।

Related Articles

Back to top button