सिरौलीगौसपुर बाराबंकी । श्री राम जन्मभूमि अयोध्या में 22 जनवरी को होने वाले प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम के दिन ही तहसील सिरौलीगौसपुर परिसर में नवनिर्मित जागेश्वर महादेव मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा की जाएगी। इसके लिए गुरुवार से अनुष्ठानों की शुरुआत जल कलश यात्रा निकालकर की गई। कलश यात्रा में मुख्य यजमान के साथ सैकड़ों महिलाएं कलश यात्रा में शामिल होकर जय घोष करते हुए चल रही थी। वहीं डीजे पर बज रहे भजनों पर तमाम युवा झूमते गाते चल रहे थे। कलश यात्रा का कोटवाधाम सहित विभिन्न गांवों में पुष्प वर्षों कर स्वागत किया गया। बताते चलें विनोद कुमार मिश्रा पुत्र स्वर्गीय गयाप्रसाद मिश्रा व अवधेश कुमार मिश्रा एवं अभिषेक कुमार मिश्रा निवासी ग्राम पुरनिया मरकामऊ के द्वारा तहसील सिरौलीगौसपुर परिसर में भगवान भोलेनाथ का मंदिर निर्माण कराया गया है। जिसमें भगवान शिव की परिवार सहित प्राण प्रतिष्ठा 22 जनवरी को की जाएगी। गुरुवार को बेदी निर्माण शुद्धिकरण एवं कलश यात्रा निकाल कर धार्मिक अनुष्ठान की शुरुआत की गई है । जल कलश यात्रा तहसील परिसर से निकलकर श्री कोटवाधाम होते हुए सरयू नदी से जल लेकर पूनः कार्यक्रम स्थल पर पहुंची। कार्यक्रम के संयोजक विनोद कुमार मिश्रा बाबा ने बताया कि शुक्रवार को वेदी पूजन विग्रह अधिवास अरण्य मंथन द्वारा श्री अग्नि प्रकटीकरण एवं हवन किया जाएगा। इसके बाद शनिवार को वेदी पूजन अधिवास हवन। सोमवार को बेदी पूजन विग्रह पूजन एवं प्राण प्रतिष्ठा के साथ भंडारा प्रसाद वितरण किया जाएगा। इस दौरान व्यवस्थापक रोहित गुप्ता संरक्षक प्राचार्य डिग्री कालेज रामनगर डा कौशलेंद्र विक्रम मिश्र एवं बार एसोसिएशन सिरौलीगौसपुर के अध्यक्ष रामप्रसाद वर्मा सहित दर्जनों संत एवं आचार्य सज्जनानंद महराज आदि मौजूद रहे।