खैराबाद सीतापुर- काकोरी कांड के 100 वर्ष पूरे होने पर खैराबाद नगरपालिका अध्यक्ष प्रतिनधि अभिषेक गुप्ता ने कहा कि क्रांतिकारियों के प्रतिरोध की यह घटना युवाओं को सदैव प्रेरणा देती रहेगी। भारत में जानबूझकर इसे छिपाने के प्रयास किए। उन्होंने कहा कि हम इतिहास को जानने का प्रयास करेंगे तो पता चलेगा कि भारतीय स्वाधीनता आंदोलन के दौरान लखनऊ के निकट काकोरी में क्रांतिकारियों ने स्वयं सक्षम होने और सहारनपुर से लखनऊ जाने वाली रेलगाड़ी में काकोरी में अंग्रेजी सरकार को आर्थिक हानि पहुंचाने के उद्देश्य से चलती ट्रेन में सरकारी ख़ज़ाने को लूटा था।
काकोरी ट्रेन एक्शन शताब्दी समारोह के दिन आज़ादी के वीर शहीदों को समर्पित रहा। खैराबाद नगरपालिका के तत्वावधान में आयोजित इस कार्यक्रम में शहीदों की वीरगाथाओं को स्मरण करते हुए विविध कार्यक्रमों का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का उद्देश्य युवाओं को काकोरी ट्रेन कांड की ऐतिहासिक घटना से परिचित कराना और शहीदों के प्रति आभार व्यक्त करना था।
काकोरी ट्रेन एक्शन शताब्दी महोत्सव के अवसर पर नगर पालिका परिषद खैराबाद द्वारा अध्यक्ष प्रतिनिधि अभिषेेक गुप्ता व अधिकाशी अधिकारी प्रेम शंकर के नेतृत्व में कम्पोजिट विद्यालय माखूपुर स्थित शीलाफलकम श्री लाला हरिप्रसाद तथा अल्लामा फजले हक के स्मारक पर पुष्पांजलि अर्पित की गई। अधिषासी अधिकारी प्रेम शंकर गुप्ता ने काकोरी टेªन के वीरो को याद करते हुए यह कहा कि यह घटना देश की आज़ादी के लिये नील का पत्थर साबित हुई जिसने अंग्रेजो की नींव हिला दी। पुष्पाजंलि कार्यक्रम के दौरान काकोरी नायकों को याद किया गया। कार्यक्रम में नगर समस्त सभाषदगण विष्णु कुमार, हबीब, श्रीमती मुन्नी, यूसुफ खाॅ, उमेश, श्रीमती शबेनाज़, सुनील, फरजन्द अली, आलोक बाजपेई, राकेश चन्द्र, मो0 मुर्सलीन, श्रीमती मोमिना, जफरयाब बेग, शकील अहमद, मो0 नसीम खाॅ, मो0 जावेद, सऊद अहमद, श्रीमती कविता, साबिर अली, हसीन अहमद, राशदुन निशां, श्रीमती शायरून निशां, श्रीमती नासरा बानों, श्रीमती रोशन जहाॅ, श्रीमती महरून निशां एवं श्री दिलीप जोशी, सुनील मौर्या, नसीम खाॅ, प्रभु, चुन्ना एवं सफाई निरीक्षक मनोज कुमार राणा व नगर पालिका के कर्मचारीगण एवं नगर के सम्मानित सम्भ्रांत नागरिकगण उपस्थित रहें।