कांसगंज । के ए कॉलेज कासगंज की फुटबॉल टीम ने सेमी-फाइनल में शानदार प्रदर्शन करते हुए एस के कॉलेज एटा को 3-0 से हराया। फाइनल में, जो कड़े मुकाबले से था, उन्होंने डीएस कॉलेज अलीगढ़ के खिलाफ 2-1 से हार कर उपविजेता बनी। सेमी-फाइनल में अक्षय, आकाश, और आदित्य सोनी ने 1-1 गोल किए, जिससे मैच का स्कोर 3-0 रहा। फाइनल मैच में एकमात्र गोल अक्षय ने किया, जो टीम को उपविजेता बनाया। टीम में शामिल खिलाड़ीयों की सूची में तैफ खान (कप्तान), अभिषेक अग्रवाल, शहबाज़ गाजी, अक्षय यादव, आदित्य सोनी, आकाश वर्मा, तुषार गुप्ता, भानु प्रताप, बंटू, राहुल, प्रवीन, और गौरव सिंह शामिल हैं।
उपविजेता बनने पर महाविद्यालय के प्राचार्य प्रोफेसर अशोक रुस्तगी ने खेल समिति के सदस्यों के साथ सम्मानित करते हुए खिलाड़ियों को बधाई दी। खेल समिति के सदस्यों, डॉ राधाकृष्णन दीक्षित, डॉ उमेश यादव, डॉ संतोष यादव, डॉ सबिस्ता अंजुम, डॉ नरेश चंद्र भारद्वाज, डॉ बृजेंद्र यादव, डॉ मिथिलेश वर्मा, और डॉ अनुपम पाठक ने भी इस सफलता की श्रेणी को साझा किया। साथ ही, शिक्षणेत्तर कर्मचारी बड़े बाबू वीरपाल राजेश्वर यादव और अभय प्रताप संमेत आदि मौजुद २हे।