मितौली-खीरी। कस्ता मे जिला पंचायत इंटर कॉलेज में राष्ट्रीय किशोर स्वास्थ्य कार्यक्रम के अंतर्गत किशोर स्वास्थ्य मंच का आयोजन किया गया। विद्यालय के प्रधानाचार्य गिरीश चंद्र एवं सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मितौली के मेडिकल ऑफिसर राजेश कुमार वर्मा ने फीता काटकर उद्घाटन किया। कार्यक्रम में विद्यालय में भाषण प्रतियोगिता, रंगोली प्रतियोगिता आदि प्रतियोगिताएं आयोजित की गई। जिसमें छात्र-छात्राओं ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया। एवं प्रथम एवं द्वितीय एवं तृतीय स्थान प्राप्त छात्राओं को पुरस्कृत किया गया और उन्हें प्रमाण पत्र देकर सम्मानित भी किया गया। इस अवसर पर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मितौली की परीक्षण टीम ए एन एम शिल्पी बाजपेई , काउंसलर शीला वर्मा एवं लैब टेक्नीशियन आकाश वर्मा, डाटा आपरेटर आरती देवी, स्टाफ नर्स सरिता एवं शाहजहां बेगम आंगन बाड़ी कार्यकर्त्रियां मौजूद रही। इस कार्यक्रम का संचालन लक्ष्मी शंकर अग्निहोत्री ने किया।विद्यालय के उपाचार्य बेंचेलाल ने आगंतुकों के प्रति आभार प्रकट किया और बुके भेंट किया। इस अवसर पर विद्यालय के अध्यापक जितेंद्र बघेल, प्रदीप यादव, मनीषा मिश्रा, सरला सिंह, सरला देवी, लालचंद मौर्या, स्काउट शिवम शिवांक शुक्ल, शिवम सिंह पुष्कर, प्रांशु आदित्य, शुभांशु आदि स्काउटों ने अपना सहयोग प्रदान किया।