एटीएम कार्ड बदलकर पैसा निकालने वाले की तलाश में जुटी पुलिस

बलिया। एटीएम कार्ड बदलकर पैसा निकालने के मामले में शनिवार को सुखपुरा पुलिस अज्ञात आरोपी की तलाश के लिए छानबीन में शुरू कर दी है। आरोपी की पहचान के लिए पुलिस एटीएम के फुटेज खंगाल रही है।
बता दें कि उपनिरीक्षक से सेवानिवृत्त सुखपुरा गांव निवासी टैघन राम ने एटीएम कार्ड बदलकर पैसा निकालने का आरोप लगाया। बताया कि बीते 15 दिसबर को सुखपुरा कस्बे के एसबीआई एटीएम से नौ हजार रुपये निकाले। उसके बाद दो बार और पैसा निकालने का प्रयास किया, लेकिन नहीं निकला तो वापस घर चला आया। कुछ देर बाद मोबाइल पर मैसेज देख होश उड़ गए। खाते से दो मिनट के अंतराल में कुल 31 हजार रुपये निकलने का मैसेज आया। किसी ने उसका एटीएम कार्ड बदलकर धोखे से सेंट्रल बैंक एटीएम सुखपुरा से पैसा निकाल लिया। इस संबंध में थाना प्रभारी योगेंद्र प्रसाद सिंह ने बताया की पीड़ित की शिकायत पर अज्ञात पर मुकदमा दर्ज हो गयी हैं। आरोपी की तलाश के लिए पुलिस छानबीन कर रही है।

Related Articles

Back to top button