पीलीभीत। मुख्य चिकित्सा अधिकारी आलोक शर्मा के दिशा-निर्देशों के तहत स्वास्थ्य विभाग तहसील क्षेत्र के ग्राम चंदिया हजारा,ढक्का चाट, खिरकरिया सहित अन्य बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों के लोगों के स्वास्थ्य और सुरक्षा को सुनिश्चित करने के लिए दिन-रात काम कर रहा है। शारदा नदी के आस-पास के गांवों के लोग बाढ़ से प्रभावित हुए है।उनसे स्वास्थ्य विभाग लगातार संपर्क कर हर संभव सहायता प्रदान कर रहा है। चौबीसों घंटे सहायता के लिए मेडिकल टीमें तैनात की गई हैं। सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पूरनपुर के प्रभारी अनिकेत गंगवार ने बताया कि स्वास्थ्य विभाग की ओर से स्वास्थ्य सुरक्षा की गतिविधियां चलाई जा रही हैं। जिससे बाढ़ प्रभावित लोगों की मदद मिल सके।बाढ़ प्रभावित इलाकों में लगातार स्वास्थ्य विभाग की टीम कार्य कर रही है। ताकि डेंगू और मलेरिया के मामले न बढ़ें। स्वास्थ्य विभाग बाढ़ प्रभावित इलाकों में लगातार मेडिकल राहत शिविर लगा रहा है। ताकि लोगों के स्वास्थ्य का ख्याल रखा जा सके। चिकित्सा राहत शिविरों में आवश्यक दवाएं भी निशुल्क उपलब्ध करवाई जा रही हैं। स्वास्थ्य विभाग स्थिति स्थिर होने तक बाढ़ प्रभावित लोगों को स्वास्थ्य सेवाएं मुहैया करवाता रहेगा।