अदालतों की न्यायिक कार्यवाही के संचालन में जजों और न्यायिक अधिकारियों के लिए दिशा-निर्देश बनाएंगेः सुप्रीम कोर्ट

नई दिल्ली। सुप्रीम कोर्ट ने कर्नाटक हाई कोर्ट के जज जस्टिस वी श्रीशानंद द्वारा सुनवाई के दौरान की गई कथित सेक्सिस्ट और एक खास धर्म के लोगों पर हाल ही में की गई टिप्पणी पर स्वतः संज्ञान लिया है। चीफ जस्टिस डीवाई चंद्रचूड़ की अध्यक्षता वाली पांच सदस्यीय बेंच ने कर्नाटक हाई कोर्ट के रजिस्ट्रार से दो दिनों में मामले पर रिपोर्ट तलब की है।

कोर्ट ने अटार्नी जनरल आर वेंकटरमणी को कोर्ट की सहायता करने को कहा है। सुनवाई के दौरान चीफ जस्टिस ने कहा कि जस्टिस श्रीशानंद का वीडियो क्लिप सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसमें वह टिप्पणी कर रहे हैं। हम अदालतों की न्यायिक कार्यवाही के संचालन में जजों और न्यायिक अधिकारियों के लिए एक दिशा-निर्देश बनाएंगे।

Related Articles

Back to top button