पत्रकारों से दुर्व्यहार को लेकर क्षेत्रीय पत्रकारों में आक्रोश
धौरहरा खीरी। थाना खमरिया में नवागत थाना प्रभारी विवेक कुमार उपाध्याय को तैनाती के बाद बेलगाम हुए थाने पर तैनात कुछ आरक्षी अपनी दबंगई और दुर्व्यवहार को लेकर सुर्खियों में है। यहां तक कि क्षेत्र में अपराध की घटनाओं को प्रकाशित करने वाले पत्रकारों से खबरों की खुन्नस के चलते अभद्रता करने का कोई मौका नहीं छोड़ रहे है। ताजा मामला थाना क्षेत्र के जसवंत नगर स्थित शिवमन्दिर प्रांगण का है जहां विगत सोमवार को सपरिवार पूजा करने पहुंचे एक दैनिक समाचार पत्र के रिपोर्टर से मनोज चौधरी से मंदिर में ड्यूटी पर तैनात खमरिया थाने के एक आरक्षी द्वारा अभद्रता करते हुए बेइज्जत किया। जिससे आहत होकर पीड़ित पत्रकार ने सिपाही की करतूत की शिकायत पुलिस क्षेत्राधिकारी प्रीतम पाल सिंह धौरहरा से की। खमरिया थाने के पुलिस कर्मियों के पत्रकारों के प्रति अमानवीय व्यवहार से क्षेत्र के पत्रकारों में आक्रोश है। और पीड़ित पत्रकार के साथ क्षेत्र के पत्रकारों ने सीओ धौरहरा से मिलकर शिकायती पत्र सौंपकर सिपाही पर कार्यवाही की मांग की है। ऐप्जा चीफ कोऑर्डिनेटर अनुराग सारथी के निर्देशन पर इस दौरान जिला सचिव कमल किशोर तिवारी के अनिल गुप्ता, तह०अध्यक्ष राम बाबू गुप्ता,प्रेम जायसवाल,संजीव शुक्ला,संतोष पाण्डेय,सुनील मिश्रा,योगेश अवस्थी,अनिल कुमार,उपेंद्र मिश्र,शोभित श्रीवास्तव,रवि कुमार विश्वकर्मा,राजेंद्र कुमार,शाहिद ,मनोज कुमार,प्रदीप कुमार सहित बड़ी संख्या पत्रकार मौजूद रहे।