महापर्व छठ को लेकर डीएम व एसपी ने जारी किया संयुक्त आदेश

पूर्वी चंपारण। लोक आस्था का चार दिवसीय महापर्व छठ को शांति पूर्वक संपन्न कराने को लेकर डीएम सौरभ जोरवाल व एसपी स्वर्ण प्रभात ने संयुक्तादेश जारी किया है।

छठ पूजा 05 नवम्बर को नहाय खाय के साथ प्रारंभ होकर 08 नवम्बर को उदयीमान भगवान भास्कर को अर्घ्य के साथ संपन्न होगा।इसको लेकर प्रमुख छठ घाटों व भीड़भाड़ वाले स्थानो पर कड़ी निगरानी रखी जायेगी।जिले के 711 स्थानो पर दंडाधिकारी व पुलिस पदाधिकारी की प्रतिनियुक्ति की गई है।

जिसमे मोतिहारी अनुमंडल में 257, पकड़ीदयाल अनुमंडल में 90, अरेराज अनुमंडल में 76, चकिया अनुमंडल में 69, सिकरहना अनुमंडल में 172 व रक्सौल अनुमंडल में 47 स्थान पर दंडाधिकारी व पुलिस बलों की प्रतिनियुक्ति की गई है।इसके साथ ही जिला स्तर पर 24 घंटा कंट्रोल रूम कार्यरत रहेगा।जिसका नंबर 06252- 242418 है। डीएम व एसपी ने जिलावासियों से लोक आस्था के इस महापर्व को शांतिपूर्ण व सौहार्द के साथ मनाने की अपील करते कहा है,कि पर्व के अवसर पर असामाजिक तत्वों, गुण्डा तत्वों एवं साम्प्रदायिक तत्वों के विरूद्ध पूर्व में ही निरोधात्मक कार्रवाई करने का निर्देश दिया गया है। सभी थानाध्यक्ष, ओ.पी. अध्यक्ष ऐसे तत्वों के विरूद्ध दण्ड प्रक्रिया संहिता के अन्तर्गत कार्रवाई करेंगे।

भीड़ भाड़ में अफवाह के कारण भीड़ के अनियंत्रित होने कि किसी भी परिस्थिति से निपटने के लिए पूर्व तैयारी करने का निर्देश दिया गया है। रोशनी की समुचित व्यवस्था, आवागमन के लिए अतिरिक्त सुरक्षित रास्ते एवं ध्वनि विस्तारक यंत्र से समय-समय पर सूचनाओं का प्रसारण कराने का भी निर्देश दिया गया है।जिसका अनुपालन एसडीएम व डीएसपी स्तर पर की जायेगी।आदेश में सभी महत्वपूर्ण छठ घाटों पर वाच टावर एवं सी.सी.टी.वी. कैमरा लगाने के साथ ही वीडियोग्राफर की प्रतिनियुक्ति करने का निर्देश दिया गया है।

घाटों व पूजा स्थलों पर पटाखा छोड़ने पर प्रतिबंध है। इसके लिए ध्वनि विस्तारक यंत्र से लगातार अपील करने का निर्देश दिया गया है।इसके साथ ही मोतिहारी अनुमंडल क्षेत्र में 10, सिकरहना अनुमंडल क्षेत्र में 03, चकिया अनुमंडल क्षेत्र में 02, पकड़ीदयाल अनुमंडल क्षेत्र में 02, अरेराज अनुमंडल क्षेत्र में 02 तथा रक्सौल अनुमंडल क्षेत्र में 03 स्थान सहित कुल 22 जगहों पर अतिरिक्त नियंत्रण कक्ष की स्थापना की गयी है।इसके अतिरिक्त आदेश में सिविल सर्जन को निर्देश दिया गया है,कि छठ पर्व के दौरान जिला नियंत्रण कक्ष के साथ-साथ सभी प्रमुख छठ घाटों पर वे अपने स्तर से एक एम्बुलेंस व आवश्यक दवाओ के साथ मेडिकल टीम की प्रतिनियुक्ति करें। अग्निशाम पदाधिकारी अग्नि शाम वाहन की प्रतिनियुक्ति सभी सुविधाओं के साथ जिला नियंत्रण कक्ष में करेगे।

इसके साथ ही सभी अंचलअधिकारी को अपने क्षेत्र के नदी व खतरनाक तालाब,घाटों पर मोटर , नाव व नाविक को महाजाल, रस्सा, गोताखोर प्रतिनियुक्त करने का निर्देश दिया गया है।इसके साथ ही जिला आपदा प्रबंधन को भी आवश्यक निर्देश के साथ सचेत रहने का निर्देश दिया गया है।

Related Articles

Back to top button