जोगणिया माता घाटे में अनियंत्रित होकर पलटी श्रद्धालुओं से भरी कार, एक की मौत

चित्तौड़गढ़। जिले के बेगूं उपखंड क्षेत्र के जोगणिया माता घाटे में मंदिर दर्शनार्थ जा रहे श्रद्धालुओं की कार जानवर आने से अनियंत्रित होकर पलट गई। इस हादसे में एक श्रद्धालु की मौत हो गई है। वहीं तीन अन्य घायल हो गए। कार में सवार सभी सीकर व नागौर जिले के रहने वाले हैं। घायलों को उपचार के लिए बेगूं चिकित्सालय में भर्ती कराया है। मृतक के शव को बेगूं चिकित्सालय की मोर्चरी में रखवाया है। परिजनों के आने पर पोस्टमार्टम की कार्यवाही होगी।

बेगूं थाना पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार सीकर जिले के पेमा गांव निवासी श्यामलाल (43) पुत्र नानुराम जाट अपने भाई रघुनाथ प्रसाद, सीकर निवासी सोहनलाल तथा नागौर निवासी विरमारामा के साथ धार्मिक स्थल पर दर्शन के लिए आया था। यहां धार्मिक स्थल पर दर्शन के बाद घर के लिए रवाना हुवे। मार्ग में जोगनिया माता-मेनाल के बीच कार के सामने जानवर आ गया। इसे बचाने के प्रयास में कार अनियंत्रित होकर पलट गई। हादसे की जानकारी मिलने पर राहगीरों ने घायलों को कार से बाहर निकाला। इन्हें उपचार के लिए बेगूं उप जिला चिकित्सालय पहुंचाया। यहां चिकित्सकों ने जांच के बाद श्यामलाल को मृत घोषित कर दिया। वहीं तीनों घायलों को उपचार के लिए भर्ती कर लिया। घायलों में रघुनाथ प्रसाद के हाथ और सिर पर गंभीर चोट लगी। हादसे की सूचना पर बेगूं थाने से एएसआई प्यारेलाल मौके पर और चिकित्सालय पहुंचे। घटना की जानकारी ली और परिजनों को सूचना दी है। बताया गया है कि मृतक श्यामलाल जाट पेशे से ठेकेदार था।

Related Articles

Back to top button