बड्डूपुर (बाराबंकी) कोतवाली बड्डूपुर क्षेत्र में बहन और बहनोई की प्रताड़ना से तंग आकर युवती ने अपने घर में रस्सी के सहारे लगाई फांसी परिजनों के शोर मचाने पर पहुंचे पड़ोसियों ने रस्सी काटकर युवती को नीचे उतरकर कोतवाली पहुंचा गंभीर हालत देखकर हरकत में आई कोतवाली बड्डूपुर पुलिस ने जिला अस्पताल भेजा जहां हालत गंभीर होने पर मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया जहां हालत चिंताजनक बनी हुई है। बड्डूपुर कोतवाली क्षेत्र के ग्राम मसूदाबाद मजरे खिंझना निवासी श्री देवी 20 वर्ष पुत्री वीपति अपनी बड़ी बहन बहनोई की प्रताड़ना से तंग आकर शनिवार शाम के समय घर में प्लास्टिक की रस्सी के सहारे फांसी लगा ली लटकता देखकर परिजनों ने शोर मचाया मौके पर पहुंचे पड़ोसियों ने लटक रही युवती को रस्सी काट कर नीचे उतारा परिजनों द्वारा घरेलू रिक्शा पर लादकर कोतवाली पहुंचे गंभीर अवस्था में देखकर पुलिस के हाथ पांव फूल गए तत्काल जिला अस्पताल भेजा जहां हालत गंभीर होने पर डॉक्टरों ने मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया जहां हालत गंभीर बनी हुई है इस संबंध में कोतवाली प्रभारी ज्योति वर्मा ने बताया घरेलू कलह के चलते युवती ने फांसी लगाया था मेडिकल कॉलेज में आईसीयू में भर्ती कराया गया डॉक्टर ने बताया कि तीसरे दिन में खतरे से बाहर हो सकती है।
युवती श्री देवी को क्यों लगाना पड़ा फांसी
श्रीदेवी के पिता वीपति गौतम का विवाह नहीं हो रहा था उन्होंने शिवरानी नाम की एक महिला के साथ विवाह कर लिया। जिस महिला के साथ वीपति गौतम विवाह किया उस महिला के पास पहले से लक्ष्मी देवी नाम की एक पुत्री थी। जिसको शिवरानी अपने साथ लेकर आई थी। कुछ साल बीतने पर वीपति के द्वारा शिवरानी ने क्रमशः रामदेवी, श्रीदेवी, गुड़िया नाम की तीन पुत्रियों को जन्म दिया ।इस तरह से पहले से एक मौजूद लक्ष्मी देवी पुत्री को मिलाकर वीपति के घर में चार पुत्रियां हो गई। शिवरानी ने जिस पुत्री को अपने साथ लेकर आई थी। वीपति ने उसका विवाह बड्डूपुर थाना क्षेत्र के टड़वा गदमानपुर निवासी कंधई गौतम के साथ कर दिया था। कुछ साल बीतने के बाद कन्हाई ने वीपति के द्वारा पैदा की गई पुत्री रामदेवी का विवाह करवा दिया। रामदेवी के ससुराल वालों के द्वारा दी गई जेवरात को कन्हाई ने अपने पास रख लिया जिसको वह आज तक नहीं दिया। अभी कुछ माह पूर्व वीपति की पत्नी शिवरानी की तबीयत खराब हुई। जिसका लखनऊ के डॉक्टर ने भारत सरकार के द्वारा लागू आयुष्मान कार्ड के माध्यम से ऑपरेशन करके ठीक कर दिया। कंधई अपनी सास के ऑपरेशन में श्रीदेवी से 20हजार रुपया आए दिन मांग करता था। कन्हाई को पैसा ना मिलने पर श्रीदेवी सहित माता-पिता को आए दिन मारता पीटता था । दामाद कंधई गौतम अपनी पत्नी लक्ष्मी देवी के साथ आए दिन सास ससुर व साली श्रीदेवी के ऊपर अपने नाम जमीन लिखवाने के लिए दबाव बनाता रहता था। शनिवार के दिन कन्हाई अपनी पत्नी लक्ष्मी देवी के साथ अपने ससुराल मसूदाबाद को पहुंचा और सास ससुर तथा साली श्रीदेवी के ऊपर दबाव बनाने लगा। श्रीदेवी ने बहन लक्ष्मी देवी व जीजा कन्हाई की प्रताड़ना से तंग आकर टीन सेड़ बने घर में प्लास्टिक की रस्सी के सहारे फांसी लगा कर आत्महत्या करने का प्रयास किया।