बारिश के बीच लोगों ने उत्साह से पदयात्रा में की भागीदारी
वाराणसी। विश्व पर्यटन दिवस पर वाराणसी टूरिज्म गिल्ड की ओर से आयोजित पदयात्रा को जिलाधिकारी एस राजलिंगम, निदेशक वाराणसी एयरपोर्ट पुनीत गुप्ता, उप निदेशक भारत पर्यटन प्रसव प्रसून ने संयुक्त रूप से शुक्रवार को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। नदेसर स्थित तारांकित होटल से निकली पदयात्रा इंडिया बनारस होटल, कंटोमेंट भारत पर्यटन, होटल क्लार्क, होटल अमाया, रेडिसन होते हुए शास्त्री घाट वरुणापुल पर पहुंच कर सम्पन हुई। इस दौरान जिलाधिकारी ने वाराणसी टूरिज्म गिल्ड की तारीफ की। उन्होंने कहा कि इस तरह के कार्यक्रम से जनमानस में पर्यटन के प्रति जागरूकता आएगी। उन्होंने बताया कि राज्य और केन्द्र सरकार लगातार पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए कदम उठा रही है। श्री काशी विश्वनाथ कॉरिडोर तथा श्री रामजन्म भूमि मंदिर बनने के बाद पर्यटकों की संख्या बहुत बढ़ गई है। वाराणसी टूरिज्म गिल्ड के अध्यक्ष संतोष सिंह और महासचिव अनिल त्रिपाठी ने जिलाधिकारी को स्मृति चिन्ह देकर धन्यवाद दिया।