झारखंड की धरा ने हमेशा से विरोध-संघर्ष को जन्म दिया है बोले हेमंत सोरेन

रांची- हेमंत सोरेन झारखंड की कमान चौथी बार संभालने जा रहे हैं और वह 14 में मुख्यमंत्री के तौर पर शपथ लेने वाले हैं. आज शाम 4:00 बजे शपथ लेने से पहले हेमंत सोरेन ने झारखंडवासियों को जोहार कहा है और आज के दिन को ऐतिहासिक बताया है. उन्होंने राजनीतिक तौर पर इस दिन को खास बताया और कहा कि हमारी एकता ही हमारा सबसे बड़ा हथियार है.

हेमंत सोरेन ने भगवान बिरसा मुंडा की तस्वीर के के साथ सोशल मीडिया प्लेटफार्म एक्स पर अपनी भावना व्यक्त की. सीएम हेमंत सोरेन ने इसके साथ ही प्रदेशवासियों को कुछ खास संदेश दिया है. उन्होंने अपने एक्स अकाउंट पर अपने पोस्ट में लिखा,

बता दें कि रांची के मोरहाबादी मैदान में शाम 4 बजे हेमंत सोरेन का शपथ ग्रहण समारोह काफी ग्रांड होने जा रहा है. हेमंत सोरेन के शपथ ग्रहण समारोह में लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी समेत कई राज्यों के मुख्यमंत्री और पार्टियों के प्रमुख से लेकर कई दिग्गज हस्तियां शामिल होंगे ऐसे में रांची शहर में ट्रैफिक व्यवस्था में बदलाव किया गया और इस वजह से रांची शहर के स्कूलों को भी बंद करने का निर्देश दिया गया है

Related Articles

Back to top button