एक करोड़ की स्मैक के साथ झारखंड का तस्कर गिरफ्तार

  • पुलिस अधीक्षक ऑपरेशन के निर्देशन में हुई कार्रवाई

बाराबंकी। एएनटीएफ थाना बाराबंकी की पुलिस ने मादक तस्करी के एक शातिर गिरोह के सदस्य को गिरफ्तार कर उसके पास 1 किलो 25 ग्राम इसमें 1510 रुपए नगद व एक एंड्रॉयड फोन बरामद किया है। आरोपी से बरामद हुई स्मैक की अंतर्राष्ट्रीय कीमत एक करोड रुपए है। जानकारी के मुताबिक पुलिस अधीक्षक एएनटीएफ ऑपरेशन के निर्देशन व पुलिस उपाधीक्षक ऑपरेशन लखनऊ राजवीर सिंह के पर्यवेक्षण में बाराबंकी थाना प्रभारी अयनुद्दीन के नेतृत्व में नारकोटिक्स पुलिस ने मादक तस्करी करने के सक्रिय गिरोह के एक शातिर सदस्य रोहित बड़ाइक (22) पुत्र कमल बड़ाइक निवासी होल्ली क्रॉस स्कूल के पास लालपुर थाना जनपद रांची झारखंड वर्तमान पता मकान नंबर गली 7 गली नंबर दो मोहल्ला धोबी घाट लालपुर को नगर कोतवाली क्षेत्र के असैनी स्थित मंदिर के पास से गिरफ्तार किया है। साथ ही नारकोटिक्स पुलिस ने आरोपी के पास एक किलो 25 ग्राम स्मैक व 1510 रुपए नगद सहित एक मोबाइल फोन बरामद किया है।

आरोपी से बरामद हुई स्मैक की अंतर्राष्ट्रीय कीमत एक करोड़ से अधिक है। आरोपी से पूछताछ पर उसने बताया कि वह कम समय में अधिक पैसे कमाने की चाहत के चलते झारखंड और बाराबंकी दोनों ओर से मादक पदार्थ की तस्करी का कार्य करता था। सोमवार को बाराबंकी से स्मैक लेकर झारखंड जा रहा था। मेरे पास जो माल पकड़ा गया है वह मुझे सैफ ने दिया था। जिससे मेरी फोन पर बात हुई थी। आरोपी की गिरफ्तारी टीम में प्रभारी निरीक्षक अयनुद्दीन उप निरीक्षक करुणेश पांडेय, सूरज सिंह, पुरुषोत्तम विश्वकर्मा, मुख्य आरक्षी दीपक कुमार, आदिल हाशमी, मनीष कुमार दुबे, कौशल कुमार यादव व आरक्षी रविकांत अजीत मिश्रा व दिलीप निषाद शामिल रहे।

Related Articles

Back to top button