Jhansi News : महाशिवरात्रि पर्व को लेकर प्रशासन अर्लट.मंदिरों सफाई की जा रही…

Jhansi News : झांसी में आगामी महाशिवरात्रि पर्व को लेकर प्रशासन ने मंदिरों की सफाई और सुरक्षा व्यवस्था सुनिश्चित करने के लिए आवश्यक कदम उठाए हैं।जिलाधिकारी अविनाश कुमार और वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक सुधा सिंह ने मढ़िया महादेव मंदिर और सिद्धेश्वर मंदिर का संयुक्त निरीक्षण किया। उन्होंने निर्देश दिए कि महाशिवरात्रि पर्व पर कोई नई परंपरा न डाली जाए और हर वर्ष की भांति पर्व को हर्षोउल्लास के साथ मनाया जाए। साथ ही, मंदिरों के आसपास सफाई व्यवस्था सुनिश्चित करने के लिए नगर निगम को निर्देशित किया गया।मऊरानीपुर उपजिलाधिकारी, पुलिस क्षेत्राधिकारी और तहसीलदार ने केदारेश्वर मंदिर में महाशिवरात्रि की तैयारियों का जायजा लिया। उन्होंने सफाई, बिजली, पानी की व्यवस्थाओं का निरीक्षण किया और भक्तों की सुरक्षा के लिए उचित दिशा-निर्देश दिए।

ये भी पढ़ें…Hathras Road Accident : अनियंत्रित कार की ट्रैक्टर-ट्रॉली से हुई भिड़ंत,जानें कितने की हुई मौत…

महाशिवरात्रि के दौरान मंदिरों में सुरक्षा व्यवस्था को कड़ा किया जाएगा। पुलिस बल की तैनाती, सीसीटीवी कैमरों की निगरानी और बैरिकेडिंग की व्यवस्था की जाएगी ताकि श्रद्धालुओं को किसी भी प्रकार की समस्या का सामना न करना पड़े।नगर निगम को निर्देशित किया गया है कि मंदिरों के आसपास सफाई व्यवस्था सुनिश्चित करें। साथ ही, स्ट्रीट लाइटों की मरम्मत और जलभराव की समस्या को दूर करने के लिए आवश्यक कदम उठाए जाएं। ग्वालियर रोड स्थित सिद्धेश्वर मंदिर के धर्माचार्य हरिओम पाठक के मुख्य आतिथ्य में बैठक आयोजित हुई। इसमें मंदिरों व शिवालयों के पुजारी उपस्थित रहे। बैठक में 26 फरवरी को महाशिवरात्रि पर्व के दिन पुलिस व्यवस्था व यातायात डायवर्जन आदि की मांग की गई।

ये भी पढ़ें…Bahraich News : इतने छात्रों ने छोड़ी परीक्षा जानें क्यों..

धर्माचार्य ने महाशिवरात्रि पर्व पर महाकालेश्वर राजा बाबा मंदिर, अंदर बड़ागांव गेट बाहर भूतनाथ मंदिर, महाकाली मंदिर, अंदर लक्ष्मीगेट सिद्ध की बगिया मंदिर, मढि़या महादेव मंदिर सहित अन्य मंदिरों से शिव बरात निकाली जाती है। दुर्ग के प्राचीन मंदिर पर मेला लगता है। इस मौके पर हजारों की संख्या में भक्तगण मौजूद रहते हैं। इसलिए जिला प्रशासन से महाशिवरात्रि के दिन विशेष सफाई व पुलिस व्यवस्था, विद्युत कटौती न करने, बरात मार्ग को दुरुस्त करने, मुख्य चौराहों पर बरात के कारण ट्रैफिक को डायवर्ट करने सहित अन्य मांग की गई। बैठक में राजेश पुरोहित, हरिशंकर चतुर्वेदी, सुरेंद्र तिवारी, निरंजन मकड़िया, संजीव तिवारी, कैलाश पाठक, अजय त्रिवेदी सहित अन्य मौजूद रहे। अध्यक्षता रवीश त्रिपाठी ने व संचालन संजीव शर्मा एवं आभार राजीव पाठक ने व्यक्त किया।

ये भी पढ़ें…IND vs PAK : मोहसिन नकवी का पाकिस्तान टीम को सख्त निर्देश,जानें क्या कहा…

Related Articles

Back to top button