झांसी के दोषियों को नहीं बख्शा जाएगा- ब्रजेश पाठक

झांसी मेडिकल कॉलेज हादसा के घटना स्थ्ल पर उत्तर प्रदेश के डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक पहुंच चुके हैं उन्होंने घटना स्थल की जांच की. उन्होंने कहा कि इसमें जिसकी भी लापरवाही सामने आएगी, उन्हें बख्शा नहीं जाएगा उन्होंने बताया कि घटना के तीन स्तरीय जांच के आदेश दिए जा चुके हैं जिसकी मॉनिटरिंग खुद मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ करेंगे साथ ही उन्होंने बताया कि इलाजरत 49 बच्चों को हाई क्वालिटी मेडिकल सुविधा दी जाएगी बच्चों की सेहत के लिए मैं भगवान श्रीराम से प्रर्थना करता हूं. तीन स्तरीय जांच में स्थानीय प्रशासन, फायर ब्रिगेड के साथ मजिस्ट्रेट जांच और एक डीआईजी के नेतृत्व में उच्च स्तरीय जांच की जाएगी

झांसी आग मामला:
कुल 3 स्तरीय जांच किया जा रहा है- सीएम योगी आदित्यनाथ की घटना पर नजर बनी हुई है. उन्होंने कमिश्नर और डीआइजी (DIG) को जांच कर मामले में 12 घंटे के अंदर रिपोर्ट देने का निर्देश दिया है उन्होंने कहा कि इस मामले की मजिस्ट्रेट इंक्वायरी होगी. प्राथमिक जांच स्थानीय प्रशासन के साथ मिलकर हेल्थ डिपार्टमेंट करेगा डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक ने कहा कि जांच में जो भी जिम्मेदार होगा, उसे कड़ी से कड़ी सजा दी जाएगी. फिलहाल हम इलाजरत बच्चों को उच्च क्वालिटी की मेडिकल सुविधा दे रहे हैं

सरकार बच्चों के परिजनों के साथ- ब्रजेश पाठक
यूपी के डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक ने कहा, ‘नवजात शिशुओं की मौत बेहद दुर्भाग्यपूर्ण है हम परिजनों के साथ मिलकर नवजात शिशुओं के शवों की शिनाख्त करने की कोशिश कर रहे हैं पहली जांच प्रशासनिक स्तर पर होगी जो स्वास्थ्य विभाग करेगा, दूसरी जांच पुलिस प्रशासन करेगा. अग्निशमन विभाग की टीम भी इसमें शामिल होगी, तीसरी जांच मजिस्ट्रेट जांच के भी निर्देश दिए गए हैं. आग लगने के कारणों की जांच की जाएगी अगर कोई चूक पाई जाती है तो जो भी जिम्मेदार होगा उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी और किसी को भी बख्शा नहीं जाएगा। सरकार बच्चों के परिजनों के साथ है’

कब हुई घटना
मेडिकल कॉलेज में मौके पर उपस्थित अधिकारियों ने बताया कि रात साढ़े दस से 10 बजकर 45 मिनट के बीच एनआईसीयू के एक हिस्से में आग लग गई आग लगने की वजह शार्ट सर्किट बताई जा रही है बाहर वाले हिस्से में जो बच्चे थे उनमें से लगभग सभी को बचा लिया गया है, लेकिन अंदर वाले हिस्से के 10 बच्चों की मौत हो गई

परिजनों पर क्या बीत रही
झांसी मेडिकल कॉलेज हादसा के बाद परिजनों की हालत खराब है. एक मां ने मीडिया से रोते हुए कहा, ‘हमारा नवजात एक महीने से यहां भर्ती था कल ऑपरेशन हुआ और उसके बाद बच्चे को यहां (NCIU) भर्ती कर दिया गया कल रात करीब 10 बजे आग लगी, हम बच्चे को निकालने के लिए दौड़े लेकिन हमें रोक दिया गया…बाद में काफी देर तक तलाश करने के बाद भी बच्चा नहीं मिला. बाद में हमें बताया गया कि हमारा बच्चा आग में मर गया…मेरे पति ने जाकर बच्चे को देखा…’

Related Articles

Back to top button