बिना अनुमति तलाबी जमीन में गरज रही जेसीबी मशीन

ग्रामीणों का आरोप प्रधान कर रहे डबल गेम, एसडीएम से शिकायत

हैदरगढ़ बाराबंकी। त्रिवेदीगंज क्षेत्र के ग्राम पंचायत रामनगर में अवैध खनन करने का कारोबार थमने का नाम नही ले रहा है। आए दिन बेखौफ खननकर्ता बिना किसी सरकारी अनुमति के खनन कर रहे है। ग्रामीणों की शिकायत के बाद भी कार्य पर विराम लगता नजर नही आ रहा है। जानकारी के अनुसार ग्रामपंचायत रामनगर ग्राम प्रधान द्वारा गाटा संख्या 175 तलाबी भूमि से जेसीबी मशीन लगाकर प्राथमिक विद्यालय ज्ञानमतीखेरा परिसर की पटाई का कार्य करवा रहे है। अब तक लगभग सैकड़ो ट्राली मिट्टी विद्यालय परिसर में पड़ चुकी है। इसके अलावा प्राथमिक विद्यालय लक्ष्मणगढ़ के सामने भी फावड़े से मिट्टी खनन का कार्य हो रहा है जो ट्रैक्टर ट्राली से मिट्टी कही भेजी जा रही है। उक्त दोनो खनन ग्रामप्रधान के द्वारा कराया जा रहा है। शिकायतकर्ता ने बातया कि गाटा संख्या 175 जो तलाबी जमीन है जिसपर ग्रामीण काफी अर्शे से खेती करते आ रहे थे। लेकिन जब शिकायत हुई तो पूर्व ज्वाइंट मजिस्ट्रेट सुमित महाजन ने तलाबी जमीन खाली करा दिया और ग्राम प्रधान को लिखित रूप से जमीन सुपुर्द करा दिया। यह भी कहा था कि तलाबी जमीन नरेगा से खुदवाकर तालाब का रूप दिया जाए। जब से लेकर आज तक जमीन खाली पड़ी हुई थी, जिसमे ग्रामीण के मावेशी उसमे चरते थे। बीती गुरूवार की रात से ग्राम प्रधान द्वारा उक्त जमीन पर बिना किसी सरकारी अनुमति के जेसीबी मशीन से विद्यालय पटाई का कार्य शुरू करा दिया।

जब शिकायतकर्ता ने खननकर्ता से पूछा की किस मद से तालाब की खुदाई कराई जा रही है तो सभी सन्न रह गए और कहा उपजिलाधिकारी से परमीशन लिया है। लेकिन जब कागज दिखाने को कहा तो खननकर्ता कागज दिखाने में असमर्थ सावित हुए। शिकायतकर्ता ने कहा कि यहा ग्राम प्रधान राजस्व कर्मचारियों से सांठ-गांठ कर डबल गेम खेल रहे है जिसकी जांच होनी चाहिए। वही दूसरी तरफ प्राथमिक विद्यालय लक्ष्मणगढ़ के सामने भी खनन हो रहा है। सभी मामलो को लेकर लेखपाल के पास फोन किया गया तो उनका फोन नही उठा जिसके बाद राजस्व निरीक्षक को कई बार फोन किया तो उनका जवाब था कि फोन पर आवाज नही आ रही है। जिसके बाद तहसीलदार हैदरगढ़ से बात किया गया तो उनका कहना था कि यदि विद्यालय में मिट्टी पड़ रही है तो ठीक है लेकिन अनुमति के बारे में कोई बात नही किया। वही उपजिलाधिकारी ने कहा कि मामला संज्ञान में नही है जांच कराई जाएगी।

Related Articles

Back to top button