जेबीवीएनएल ने अक्टूबर तक बकाया बिजली बिल जमा करने का दिया समय

रांची। रांची और धनबाद जिला के करीब तीन लाख बिजली उपभोक्ताओं के मीटर बदले जा चुके हैं। पुराने मीटर की जगह नये स्मार्ट मीटर लगाये गये हैं।

रांची में करीब 2.50 लाख उपभोक्ताओं का स्मार्ट मीटर एक सितंबर से चालू हो जायेगा। इसमें रिचार्ज कराने के बाद ही बिजली का इस्तेमाल कर पायेंगे। झारखंड बिजली वितरण निगम (जेबीवीएनएल) ने एक सितंबर से यह व्यवस्था लागू कर दी है, जिनके घरों में स्मार्ट मीटर लग गया है, उन्हें पुराने बिजली बिल जमा करने को कहा गया था। तभी स्मार्ट मीटर को रीचार्ज कर बिजली का इस्तेमाल कर सकते हैं। लेकिन बहुत सारे लोगों ने पुराने मीटर का बिजली बिल जमा नहीं किया है। इसे देखते हुए निगम ने बिजली बिल जमा करने की तारीख 30 अक्टूबर तक के लिए बढ़ा दी है, ताकि लोग समय रहते बकाये बिजली बिल का भुगतान कर दें। इसके साथ ही पुराने बिल को जमा करने और मोबाइल नंबर को रजिस्टर्ड करने के लिए कैंप लगाया जायेगा, ताकि उपभोक्ताओं को किसी तरह की दिक्कत का सामना नहीं करना पड़े।

Related Articles

Back to top button