वन विभाग संग एसएसबी के जवानो ने निकाली तिरंगा यात्रा

चितलहवा गांव में आयोजित कार्यक्रम में जवानो संग ग्रामीणों ने लगाये देशभक्ति के नारे

मिहींपुरवा/ बहराइच – विकासखंड मिहींपुरवा के अंतर्गत ग्राम पंचायत घूमनाभारु के मजरा चितलहवा में वन विभाग व सशस्त्र सीमा बल ने प्राथमिक विद्यालय चितलहवा में स्कूली बच्चों के साथ हर घर तिरंगा यात्रा कार्यक्रम का आयोजन किया तिरंगा यात्रा का शुभारंभ प्राथमिक विद्यालय से चितलहवा , सीमावर्ती क्षेत्र से होते हुए तिरंगा यात्रा प्राथमिक विद्यालय में समाप्त किया गया तिरंगा यात्रा के साथ चलते-चलते वन दरोगा आनंद लाल ने बच्चों को बताया की ये जो आजादी हमें मिली है हमारे महापुरुषों के खून का बलिदान दिया तब जाकर आज़ हम आजादी का त्योहार मना रहे हैं अतः हम सभी लोगों को लोगों को इन महापुरुषों के पद चिन्हो पर चलते हुए हमेशा देश के लिए प्राणों की आहुति देने के लिए तैयाररहे इस मौके पर वन दरोगा आनंद लाल,एस,एस,बी जवान निराक्षक राज़ किशोर,व शिक्षक गण स्कूली बच्चे समाजसेवी, अब्दुल इसराज, नशरुदीन,व भारी संख्या में ग्रामीण मौजूद रहे।

Related Articles

Back to top button