अंजुमनों ने पेश किया खिराजे अकीदत
जुलूस के मद्देनजर सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम
जगदीशपुर अमेठी। जश्ने विलादत रहमते आलम सल्लल्लाहु अलैहे वसल्लम का जुलूस बड़े ही शानो शौकत के साथ निकाला गया। हजारो की संख्या में अकीदत मंदो ने जुलूस में शिरकत कर नबी-ए-पाक को खिराजे अकीदत पेश किया वही सुरक्षा को लेकर प्रशासन मुस्तैद रहा ।
जगदीशपुर में हजरत मुहम्मद मुस्तफा सल्लल्लाहु अलैहे वसल्लम का जन्मोत्सव (पैदाइश की ख़ुशी में )बड़े ही शानो शौकत के साथ मनाया जा रहा है l तक़रीबन सभी ग्राम सभाओ की मस्जिदों मजारो और गली कूचों को भारी बिजली की सजावट से रौशन किया गया है।जश्ने विलादत के दूसरे दिन यानी मंगलवार को अंजुमन गुनचए इस्लाम के जेरे निगरानी में नायब अंजुमन निहालगढ़ पूरे गौहर सिधियावां जाफरगंज मलावां नियाँवा सिंदूरवा रानीगंज वारिशगंज ख़ैरतपुर माहेमऊ सलाबतगढ़ सहित सभी ग्राम सभाओं से जुलूस निकाला गया। सरकार-ए-दो आलम की विलादत का जश्न बड़े ही शनो शौकत के साथ मनाया गया l पैग़म्बरे इस्लाम हज़रत मुहम्मद मुस्तफा सल्लल्लाहु अलैहे वसल्लम इस दुनिया में सारे आलम के लिए रहमत बनकर तशरीफ़ लाए इस लिए रहमतों की बारिश में नहाने के लिए इस जलसे में सभी धर्म व समुदाय के लोग शामिल होते है।आप ने इस दुनिया में लोगो को इंसानियत इंसाफ भाईचारा माँ बाप की इज़्ज़त करना यतिमो व बेवाओं की मदद करना बीमार की खैरियत मालूम करना व इबादत करने की शिक्षा दी जिस पर आज यह सारा जहान टिका हुआ है और वहीं रिवायत के मुताबिक सभी अंजुमनो का कारवाँ ईदगाह राम लीला मैदान में एकत्र होकर वहाँ से धीरे धीरे चौराहा गुलाबगंज की ओर रवाना होता है l जगह जगह अंजुमनों द्वारा बनाए गए मंच से अंजुमन गुनचए इस्लाम के सदर जनाब हाजी मोहम्मद रफीक वारसी उर्फ़ अल्लू मियां नबी ए पाक का बयान करते हुए आगे बढ़ते हैं और वहीं अंजुमनों द्वारा जगह जगह लंगर का आयोजन किया गया था ।पूरे गौहर स्थिति मदरसा अशरफुल उलूम का जुलूस बड़े ही शानो शौकत के साथ निकाला गया जहां हजारों की तादाद में लोग मौजूद रहे और वहीं ताज मोहम्मद की पूरी टीम ने जुलूस का स्वागत किया ।
जुलूसे मोहम्मदी में शामिल सपा नेता व पूर्व तिलोई विधानसभा प्रत्याशी हाजी मोहम्मद नईम प्रधान सुहैल अहमद हिमायत रसूल उर्फ मज्जू बाबू समाजसेवी इमरान सिद्दीकी प्रधान जव्वाद अहमद प्रधान इसराक अहमद उर्फ सोनू फरहान रसूल पूर्व डीडीसी महमूद सुल्तान कोटेदार महमूद अहमद मकबूल खां मौलाना तलात रसूल प्रधानाचार्य मुफ़्ती मंजूर अहमद मौलाना नौशाद अहमद प्रधान प्रतिनिधि आबिद अली महबूब अहमद खैरातपुर डीडीसी मोहम्मद तसलीम मुखतार किदवई वसीक खान मोहम्मद मासूम इलियास ठाकुर इसराक ठाकुर सिराज खान पूर्व प्रधान मोजीब मरगूब आलम बीडीसी नौशाद अहमद सहित तमाम लोग ऐतिहासिक भीड़ के शक्ल में मौजूद रहे lसुरक्षा व्यवस्था के मद्देनजर अपर पुलिस अधीक्षक हरेंद्र कुमार एसडीएम प्रीति तिवारी सीओ अतुल सिंह के साथ साथ स्थानीय पुलिस व अन्य कई थानों की पुलिस मौजूद रही और पुलिस अधीक्षक अनूप सिंह ने क्षेत्र का भ्रमण कर सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लिया ।