जनकल्याण किसान एसोसिएशन ने सचिव द्वारा अपनी सुविधा के लिए रखे गए व्यक्तियों को हटाने की उठाई आवाज

बाराबंकी- गुरुवार को जनकल्याण किसान एसोसिएशन के चेयरमैन ने माननीय मुख्यमंत्री महोदय जी के जनसुनवाई पोर्टल पर शिकायत कर जिलाधिकारी बाराबंकी को अवगत कराया है कि समस्त विकास खंड स्तर पर ग्राम पंचायत सचिवगण आवश्यक सरकारी लिखापढ़ी के लिए अपने निजी प्राइवेट सचिव रखें है उनको हटाया जाए। जिसके कारण सरकारी अभिलेखों की गोपनीयता भंग होती है तथा भ्रष्टाचार को बढ़ावा मिलता है।

चेयरमैन द्वारा की गई शिकायत में दर्शाया गया है कि जनपद में सभी विकासखंड स्तर पर कार्यरत प्रत्येक ग्राम पंचायत सचिव अपने एक, दो अथवा अधिक निजी प्राइवेट सचिव रखे हुए हैं जो खंड विकास अधिकारी कार्यालय परिसर में एक-एक कमरे में बैठकर सम्बंधित ग्राम पंचायतों का सारा सरकारी काम काज देखते हैं।

जिससे एक तरफ हमारे सरकारी अभिलेखों की गोपनीयता भंग होती है तो वहीं दूसरी तरफ इन प्राइवेट सचिव गणों द्वारा अपना खर्च चलाने हेतु भ्रष्टाचार भी किया जाता है। ग्राम पंचायत सचिवगण कभी कभार ही आवश्यक बैठकों व जरुरी हस्ताक्षर बनाने के लिए खंड विकास अधिकारी कार्यालय पर दिखाई देते है। जरुरत मंद लोग ग्राम पंचायत सचिवों से मिलने के लिए महीनों तक ब्लॉक की परिक्रमा करते रहते हैं। ग्राम पंचायत सचिवालयों में भी ग्राम पंचायत सचिवगणों का कोई भी दिन व समय निश्चित नहीं हैं। समस्त सरकारी कार्य इनके प्राइवेट निजी सचिव ही करते हैं। जिनके वेतन के लिए या तो निजी प्राइवेट सचिव स्वयं भ्रष्टाचार करते है या फिर ग्राम पंचायत सचिवगणों द्वारा भ्रष्टाचार किया जाता है। जिसके सम्बन्ध में संगठन के चेयरमैन धर्म कुमार यादव द्वारा माननीय मुख्यमंत्री महोदय जी के जनसुनवाई पोर्टल के माध्यम से जिलधिकारी महोदय से शिकायत कर उक्त प्रकरण की जांच कराकर प्रत्येक ग्राम पंचायत सचिव के निजी प्राइवेट सचिव की रीति को समाप्त कर, भ्रष्टाचार रोकने की मांग की है।

Related Articles

Back to top button