जजपाल सिंह जज्जी की तबीयत अचानक खराब….

मध्य प्रदेश: मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव की तैयारियों में जुटे अशोकनगर विधायक जजपाल सिंह जज्जी की तबीयत अचानक खराब हो गई है. भारतीय जनता पार्टी के विधायक जज्जी को बीजेपी ने इस बार भी अशोकनगर विधानसभा सीट से उम्मीदवार बनाया है. टिकट मिलने के बाद से ही जज्जी लगातार अपने विधानसभा क्षेत्र में प्रचार प्रसार कर रहे थे. इसी बीच मंगलवार सुबह उनकी तबीयत खराब हो गई. जानकारी के मुताबिक तबीयत बिगड़ने के बाद जजपाल सिंह जज्जी को अशोकनगर जिला चिकित्सालय में भर्ती कराया गया है.

बताया गया है कि जज्जी ने सीने में दर्द की शिकायत की थी, इसके तुरंत बाद उन्हें अशोकनगर जिला अस्पताल ले जाया गया. चुनावों की हौच-पौच के बीच जज्जी की तबीयत बिगड़ने के चलते अभी वो कुछ समय तक किसी भी चुनावी कार्यक्रम से दूर रहेंगे. इसी क्रम में वो राजपुर में होने जा रही केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया की सभा में भी शामिल नहीं हो सकेंगे

सिंधिया समर्थक जज्जी ने की थी कांग्रेस से बगावत

मालूम हो की जजपाल सिंह जज्जी को सिंधिया समर्थक माना जाता है. साल 2018 के विधानसभा चुनाव में जज्जी ने कांग्रेस के टिकट से चुनावी ताल ठोकी थी, लेकिन जब ज्योतिरादित्य सिंधिया ने पार्टी से बगावत की तो कांग्रेस का साथ छोड़ने वालों में जजपाल सिंह जज्जी का नाम भी शामिल था. उनकी बगावत के बाद जब अशोकनगर सीट पर उपचुनाव हुए तो बीजेपी ने जज्जी को ही टिकट दिया. उपचुनाव में भी जजपाल जज्जी ने जीत हासिल की. अब विधानसभा चुनवा में बीजेपी ने फिर एक बार जज्जी पर भरोसा जताया है.

जजपाल सिंह जज्जी इसबार भी अशोकनगर विधानसभा से ही ताल ठोक रहे हैं. उनके खिलाफ कांग्रेस पार्टी ने इसबार बीजेपी से बगावत कर कांग्रेस में आने वाले हरी बाबू राय को टिकट दिया है. बता दें कि अशोकनगर विधानसभा सीट पर मतदान 17 नवंबर को होंगे और चुनावों के नतीजे 3 दिसंबर को आएंगे

Related Articles

Back to top button