जयराम रमेश का पीएम पर हमला, बोले- नैतिक जिम्मेदारी लेते हुए इस्तीफा दें मोदी

लोकसभा चुनाव 2024 के मतदान के बाद आज भाजपा कांग्रेस समेत देश की तमाम राजनीतिक पार्टियों की किस्मत का फैसला होगा। मतगणना शुरू हो चुकी है और रुझानों में NDA को बहुमत मिल रहा है। I.N.D.I.A. 250 सीटों पर आगे चल रही है।

एग्जिट पोल्स में फिर मोदी सरकार की वापसी का अनुमान जताया गया था। लोकसभा चुनाव के नतीजों की पल-पल की जानकारी के लिए हमारे साथ बने रहें…

चरणजीत सिंह चन्नी ने दर्ज की जीत
पंजाब के पूर्व सीएम और कांग्रेस उम्मीदवार चरणजीत सिंह चन्नी ने जालंधर लोकसभा सीट से जीत हासिल की। उन्होंने भाजपा उम्मीदवार सुशील कुमार रिंकू को 1,75,993 वोटों के अंतर से हराया।

जेडीयू ने बताया- कहां रहेंगे नीतिश कुमार
जेडीयू ने साफ कर दिया है कि नीतिश कुमार और उनकी पार्टी एनडीए के साथ ही रहेंगे।

उमर अब्दुल्ला ने मान ली हार
उमर अब्दुल्ला ने अपनी हार मान ली है। उन्होंने कहा कि मैं अपनी हार स्वीकार करता हूं और उन्होंने इंजीनियर राशिद को बधाई भी दी।

भाजपा की दो सीटों पर जीत, चुनाव आयोग ने की घोषणा
भाजपा ने दो सीटों पर जीत हासिल कर ली है। चुनाव आयोग ने सूरत और जयपुर में पार्टी उम्मीदवारों की जीत की घोषणा की।

जयराम रमेश का पीएम पर हमला, बोले- नैतिक जिम्मेदारी लेते हुए इस्तीफा दें मोदी
लोकसभा चुनावों में भाजपा अभी बहुमत के आंकड़े से काफी पीछे चल रही है। कांग्रेस नेता जयराम रमेश ने प्रधानमंत्री मोदी से इस्तीफा देने की मांग कही है। जयराम रमेश ने कहा कि यह साबित हो गया है कि निवर्तमान प्रधानमंत्री भूतपूर्व प्रधानमंत्री बनने जा रहे हैं। अब वो नैतिक जिम्मेदारी लें और इस्तीफा दें।

Related Articles

Back to top button