शादियों के सीजन में फर्जी मेहमान बनकर प्रोग्राम अटेंड करने वालों से आप भी सावधान हो जाएं, क्योंकि राजस्थान के जयपुर में बीते कुछ दिनों से शादी समारोह में शातिर चोर दुल्हन की ज्वेलरी को अपना निशाना बना रहे हैं. ऐसा ही एक मामला एक बार फिर जयपुर के मैरिज गार्डन से आया है जहां आभूषण और रुपयों से भरा बैग चोरी हो गया इस वारदात को प्रोग्राम में शामिल हुए दो चोर ने अंजाम दिया. हालांकि, मैरिज गार्डन में लगे सीसीटीवी में चोरी की ये घटना कैद हो गई
यह पूरी घटना जयपुर के कालवाड़ इलाके के मिरेकल मैरिज गार्डन की है. जहां मंगलवार रात सगाई समारोह का आयोजन चल रहा था. तभी रात करीब 10:45 बजे स्टेज प्रोग्राम के फोटोशूट के दौरान पहले से घात लगाकर बैठे दो युवकों ने 13 लाख रुपए के गहने और 8 हजार रुपए रखे हुए बैग को चुरा लिया कुछ देर बाद परिजनों को जब बैग नहीं मिला तो तुरंत हरमाड़ा थाना पुलिस को सूचना दी
हरमाड़ा थानाधिकारी उदयभान ने बताया कि कालवाड़ निवासी श्रवण कुमार चौधरी ने रिपोर्ट दी है कि जयपुर-सीकर हाईवे स्थित मिरेकल मैरिज गार्डन में मंगलवार को उनके बेटे की सगाई समारोह का प्रोग्राम था. सगाई के दौरान स्टेज पर जाने के दौरान उनकी बेटी आभूषणों से भरा बैग रिश्तेदार महिला के पास रखकर चली गई.
इसी दौरान कुर्सी के पास रखा बैग चोर चोरी कर ले गए शिकायत पर पुलिस ने मामला दर्ज करते हुए जांच शुरू कर दी है हालांकि, अभी तक चोरों की गिरफ्तारी नहीं हो पाई है पुलिस का दावा है कि जल्द ही चोरों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा