बिल्सी। एक युवती को गांव के ही युवक ने नशीला पदार्थ खिलाकर दुष्कर्म किया। इसके
कोतवाल बृजेश कुमार सिंह ने बताया कि पिछले दिनों 19 वर्षीय युवती ने अपने ही गांव के युवक पर नशीला पदार्थ देकर दुष्कर्म करने और वीडियो बनाकर ब्लैकमेल करने का आरोप लगाते हुए रिपोर्ट दर्ज कराई थी। पुलिस आरोपी की तलाश कर रही थी। . पुलिस ने बिल्सी-बिसौली स्थित बेहटा गुंसाई मोड़ के पास से आरोपी शाहरुख खान पुत्र मुशाहिद खान को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।