बुलंदशहर : भू-माफिया सुधीर गोयल की सोमवार को पांच करोड़ 13 लाख की संपत्ति कुर्क की गई है। पुलिस और मजिस्ट्रेट की मौजूदगी में दो प्लाट, एक कोठी और 12 निर्माणाधीन फ्लैट्स को कुर्क किया गया है। पुलिस के मुताबिक जिलाधिकारी चंद्रप्रकाश सिंह के आदेश पर 14 ए गुंडा एक्ट के तहत भू माफिया सुधीर गोयल की संपत्ति को जब्त किया। कुर्की कार्रवाई के लिए सोमवार दोपहर पुलिस मजिस्ट्रेट के साथ मेरठ रोड स्थित राधिका एन्क्लेव कालोनी पहुंची। सुधीर गोयल पर मकान और प्लाट की आड़ में लोगों से 100 करोड़ रुपये से अधिक की धोखाधड़ी करने का आरोप है। सुधीर गोयल परिवार और गुर्गों के साथ जेल में है।