मंगल प्रसाद मोदनवाल की अध्यक्षता मे देवेंद्र मदेशिया ने किया भूमिपूजन।
मंगल प्रसाद मोदनवाल की अध्यक्षता मे देवेंद्र कुमार मदेशिया ने किया भूमि पूजन।
मिहींपुरवा /बहराइच – नवरात्रि के अवसर पर तहसील मिहींपुरवा अंतर्गत मिहींपुरवा नगर की मुख्य बाजार में कई स्थानों पर दुर्गा मां की प्रतिमा स्थापित कर पूजा अर्चना की जाती है तत्पश्चात मूर्ति का विसर्जन किया जाता है। इस समय भिन्न-भिन्न दुर्गा पूजा समितियां की ओर से भिन्न स्थानों पर पंडाल स्थापित किये जा रहे हैं।
शनिवार को मिहींपुरवा बाजार के पश्चिमी बस स्टैंड पर जय श्री अंबे दुर्गा पूजा समिति की ओर से पश्चिमी मिहींपुरवा की महारानी पंडाल का भूमि पूजन किया गया। मिहींपुरवा निवासी मंगल प्रसाद मोदनवाल की अध्यक्षता मे आयोजित इस भूमि पूजन कार्यक्रम को देवेंद्र कुमार मदेशिया के कर कमलो से किया गया। भूमिपूजन के बाद देवेंद्र कुमार मदेशिया ने बताया कि जय श्री अंबे दुर्गा पूजा समिति पिछले कई वर्षों से लगातार मिहींपुरवा की महारानी का पंडाल स्थापित करती आ रही है हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी भव्य तरीके से पंडाल लगाकर पूजा अर्चना एवं विसर्जन कार्यक्रम संपन्न किया जाएगा।
इस मौके पर देवेंद्र कुमार मदेशिया, नवीन अग्रवाल, मनोज कुमार मदेशिया,सतीश पोरवाल, शुभम शाहा, अंकित मदेशिया ऋषभ गुप्ता, आदित्य मदेशिया, उमंग मदेशिया, आर्यन मदेशिया समेत काफ़ी संख्या मे लोग मौजूद रहे।