पटना। जदयू के चर्चित विधायक गोपाल मंडल पिछले कई दिनों से चर्चा में थे। वह लगातार भागलपुर सीट से लोकसभा चुनाव लड़ने का दावा कर रहे थे, लेकिन जदयू ने उनके मंसूबों पर पानी फेर दिया।
पार्टी ने फिर से अजय मंडल को टिकट दे दिया। इसके बाद गोपाल मंडल अजीबोगरीब तर्क देते नजर आए। इसके साथ उन्होंने अपनी आगे की प्लानिंग भी बताया दी।
मीडिया से बात करते हुए गोपाल मंडल ने कहा कि टिकट तो पॉकेट में था, लेकिन निकल गया। उन्होंने कहा कि कमीज खोलकर रखे थे, उसमें से किसी ने टिकट चुरा लिया।
राज्य सरकार में मंत्री बनने की इच्छा
गोपाल मंडल ने यह भी कहा कि वह पार्टी से नाराज नहीं है और राजद में नहीं जाएंगे। इसके साथ गोपाल मंडल ने कहा कि वह जदयू प्रत्याशी अजय मंडल को हर तरह से सपोर्ट करेंगे। 40 सीट पर एनडीए की जीत होगी। उन्होंने कहा कि लोकसभा टिकट नहीं मिला तो नीतीश कुमार अब कोई मंत्रालय देंगे। वह अब राज्य सरकार में मंत्री बनेंगे।
गोपाल मंडल ने यह भी कहा कि टिकट मिलना चाहिए था उन्हें लेकिन नीतीश को ऐसा लगा होगा कि टिकट देने पर एक विधानसभा सीट घट जाएगा। उन्होंने कहा कि जिसके मुंह में बोली नहीं था, उसको नीतीश कुमार ने टिकट दे दिया। अंत में उन्होंने कहा कि वह भागलपुर सीट के प्रत्याशी का हर तरह से सहयोग कारेंगे।