सुल्तानपुर में नगर क्षेत्र के करौंदिया स्थित चुनहा में चल रहे साकेत अस्पताल के डॉक्टरों पर जच्चा बच्चा की मौत का आरोप लगा है। परिजन शव घर पर लेकर गए और बल्दीराय थाने में घटना को लेकर शिकायत दर्ज कराया। पुलिस शव को पोस्टमार्टम में भेजकर जांच कर रही है।
बल्दीराय थाना क्षेत्र के लोहारिया गांव यशोदा पत्नी संतराम पासी (35) को शनिवार को प्रसव पीड़ा होने पर परिवारीजन शहर स्थित करौंदिया के चुनहा में साकेत हॉस्पिटल लेकर गए। पति संतराम का आरोप है कि चिकित्सकों ने बिना उनकी सहमति के ऑपरेशन कर डाला। डॉक्टरों ने खून की कमी बताकर खून लाने के लिए भेजा। इस बीच डॉक्टरों ने महिला का ऑपरेशन कर दिया। आरोप है कि ऑपरेशन के दौरान जच्चा व बच्चा की मौत हो गई।
लेकिन डॉक्टरों ने दोनों के मरने की जानकारी नहीं दी। और महिला को सीरियस बताकर रेफर कर दिया। परिजनों ने जब एम्बुलेंस बुलाकर जच्चा को बैठाने की तैयारी शुरू की तो देखा कि दोनों की मौत हो चुकी है। इस घटना के बाद परिजनों ने हंगामा किया। इस दौरान अस्पताल मालिक व चिकित्सक अस्पताल से भाग गए। इसके बाद परिजन एम्बुलेंस से लाश लेकर गांव आए और बल्दीराय थाने पर लिखित शिकायत की है। थाना प्रभारी बल्दीराय धीरज कुमार ने बताया कि मामला संज्ञान में है। परिजन ने तहरीर दिया है। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजकर विधिक कार्रवाई की जा रही है।