आज हम आपको सरसों के तेल से जुड़ा नुस्खा बताने जा रहे हैं जो आपके कीड़े लगे दांतों (yellow teeth whitening tips) को एकबार में साफ कर देगा. तो आइए जानते हैं उस नुस्खे के बारे में.
- अगर आपके दांत में कीड़े लग गए हैं या फिर पीले पड़ गए हैं तो आप सरसों के तेल में एक चुटकी हल्दी और नमक मिलाकर पेस्ट तैयार कर लीजिए. अब आप इस पेस्ट से दिन में दो बार ब्रश करिए. ऐसा करने से आपके कीड़े लगे दांत साफ हो जाएंगे. साथ ही मुंह से आ रही बदबू भी दूर हो जाएगी.
- आपको केले के छिलके से गूदा निकाल लेना है, फिर इसमें 01 चुटकी नमक और हल्दी अच्छे से मिलाकर पेस्ट तैयार कर लेना है. इसके बाद रोज किए जाने वाले पेस्ट को भी इसमें अच्छे से मिक्स कर लेना है. अब आपको तैयार मिश्रण से हफ्ते में 3 दिन ब्रश करना है. ऐसा करने से आपके दांत पीले से सफेद होने लगेंगे सड़न और बदबू भी दूर हो सकती है. दांतों में दर्द हो तो क्या करें
- अगर आपके दांतों में दर्द हो रही है तो फिर आप एक लौंग दांतों के नीचे दबाकर रख लीजिए. इससे आपको काफी हद तक आराम मिलेगा. इसके अलावा आप लौंग का तेल भी दांतों पर मल सकते हैं.
- एक गिलास गुनगुने पानी में आधा चम्मच नमक मिलाकर गलाला करें, फिर कुल्ला करके थूक दें. ऐसा दिन में 2 से 3 बार करते हैं तो आपको दांत के दर्द से राहत मिल जाएगी.