मानव एवं वन्य जीवों के लिए पेड़ पौधे होना अत्यंत आवश्यक है, इनके बिना जीवन संभव नहीं

मिहींपुरवा बहराइच -पेड़ पौधे सभी के जीवन के लिए अत्यंत आवश्यक है, पेंड प्रकृति की धरोहर है प्रकृति की सुंदरता भी इन्हीं पेड़ों से है, इनके बिना जीवन संभव नहीं, ऑक्सीजन, लकड़ी, छाया,हरियाली एवं उपयोगी औषधियां इन्हीं पेड़ों से हमें मिलती है ,इसलिए मानव जीवन की रक्षा के लिए हर व्यक्ति को कम से कम एक पौधा तो लगाना हीं चाहिए, पौधरोपण अभियान सरकार द्वारा निरंतर चलाया जा रहा है, पौधारोपण का कार्यक्रम कई विभागों के साथ जनप्रतिनिधियो द्वारा भी चलाया जा रहा है। इसी क्रम में दिन मंगलवार को थाना अध्यक्ष मोतीपुर दद्दन सिंह एवं उनके समस्त पुलिसकर्मियों द्वारा मोतीपुर थाने के प्रांगण में पौधरोपण का कार्यक्रम किया गया। ददन सिंह ने कहा कि पौधे मानव एवं वन्य जीव के लिए एक संजीवनी की तरह है, इसलिए हम सभी का दायित्व है की कम से कम एक पौधा अवश्य लगायें, जिससे पर्यावरण का संतुलन भी बना रहेगा, और मानव और वन्य जीवों के लिए हितकारी होगा।

Related Articles

Back to top button