जारी आदेश हुए दर किनार , खण्ड़ विकास अधिकारी ने किया अग्रिम भुगतान

सीतापुर में वि.ख.ऐलिया की ग्रा,पं.कुचकापुर में सत्र 2023-24मनरेगा कार्यो में हो गया भुगतान नहीं हुआ कार्य , प्रकरण प्रकाश में आने पर जे .सी .वी .से हो रहा कार्य जिम्मेदार प्रकरण में कर रहे लीपापोती ।

जानकारी प्राप्त हुई है प्रकरण की जाँच करायी जाएगी

सीडीओ सीतापुर 

ऐलिया सीतापुर । जनपद में चारो ओर मनरेगा कार्यो में जिम्मेदार अधिकारी भ्रष्टाचार की सारी सीमाएं पार कर रहे है, पहले से ही विकास खंड ऐलिया में फर्जी हाजिरी का सिलसिला थमने का नाम नही ले रहा है, वही एक नये मामले ने तूल पकड़ लिया है, इस पूरे प्रकरण में खण्ड विकास अधिकारी ऐलिया ने भ्रष्टाचार की सारी सीमाएं लांघ कर अपने हितैषियों को लाभ पहुचाने के लिए बिना कार्य कराए ही लाखो रुपये का अग्रिम भुगतान करवा दिया, जब यह प्रकरण क्षेत्र में चर्चा का विषय बना तो खंड विकास अधिकारी ने मौके पर जाकर आनन फानन में अपने आप को बचाने के लिये कार्य प्रारंभ करा दिया,प्रारम्भ हुए कार्य को जल्दबाजी में करा कर अपने आप को व अन्य जिम्मेदारो को बचाने की कवायद में कार्य भी मानकविहीन कराया जाने लगा।
बताते चले कि यह पूरा प्रकरण विकास खंड ऐलिया की ग्राम पंचायत कुचकापुर का है, ग्राम पंचायत में मनरेगा के अंतर्गत कुचकापुर से तालाब तक नाला निर्माण कार्य में निर्माणाधीन कार्य पर 100% का अग्रिम भुगतान करा दिया गया, वही उसी ग्राम पंचायत में छीता पासी अमृत सरोवर निर्माण कार्य भी पूर्ण नही हो सका और उसका भी 100% का भुगतान करा दिया गया, जल्द से जल्द कार्य पूरा करके कागजी कारवाही पूरी करने के उद्देश्य से तालाब में जे सी बी मशीन से कार्य कराया जा रहा है, दोनो ही कार्यो पर लगभग 20 लाख रुपये का भुगतान किया गया। खण्ड विकास अधिकारी इस पूरे मामले को दबाने के लिए हर सम्भव प्रयास कर रहे है क्योंकि इस पूरे मामले की जानकारी खंड विकास अधिकारी को पहले से है फिर आखिर क्यों अभी एक कारवाही नही की गई।
जब इस पूरे प्रकरण पर खंड विकास अधिकारी से बात की गई तो उन्होंने बताया कि मुझे जानकारी है लेकिन चुनाव के चलते व्यस्तता है जिस कारण अभी हम देख नही पाए है दिखवाते है।

Related Articles

Back to top button