बांग्लादेश में इस्लामिक कट्टरपंथी जिस तरह से हिंदू अल्पसंख्यकों पर अमानवीय अत्याचार कर रहे हैं यह चिंताजनक- दत्तात्रेय होसबाले

बांग्लादेश में हिन्दुओं पर हो रहे अत्याचार को लेकर राष्ट्रीय स्वंय सेवक संघ ने चिंता जताई है. आरएसएस के सरकार्यवाह दत्तात्रेय होसबाले ने कहा कि बांग्लादेश में हिन्दुओं पर हो रहे अत्याचार तुरंत बंद हों और इस्कॉन के संत चिन्मय कृष्ण दास को जेल से जल्द रिहा किया जाए. होसबाले ने कहा कि बांग्लादेश में इस्लामिक कट्टरपंथी जिस तरह से हिंदू अल्पसंख्यकों पर अमानवीय अत्याचार कर रहे हैं, यह चिंताजनक है. संघ उसकी कड़ी निंदा करता है. बांग्लादेश सरकार और अन्य एजेंसियां इसे रोकने की जगह मूकदर्शक बनी हुई है.

उन्होंने कहा कि संघ बांग्लादेश सरकार से यह अपील करता है कि वह यह सुनिश्चित करें कि बांग्लादेश में हिन्दुओं पर हो रहे अत्याचार तत्काल बंद हों और चिन्मय कृष्ण दास को जेल से रिहा करें. संघ भारत सरकार से भी अपील की है कि वह बांग्लादेश में हिंदुओं और अन्य सभी अल्पसंख्यकों पर हो रहे अत्याचारों को रोकने के प्रयासों को हरसंभव जारी रखे. होसबाले ने कहा कि इस कठिन समय में भारत बांग्लादेश के पीड़ितों के साथ खड़े होकर अपना समर्थन दे.

‘चिन्मय कृष्ण दास की गिरफ्तारी हिंदुओं में आक्रोश’
आरएसएस के सरकार्यवाह ने कहा कि बांग्लादेश में इस्कॉन के प्रवक्ता चिन्मय कृष्ण दास की गिरफ्तारी से हिंदू समुदाय में और आक्रोश है. चिन्मय कृष्ण दास पर बांग्लादेश के राष्ट्रीय ध्वज का निरादर करने का आरोप है. चिन्मय दास की गिरफ्तारी पर भारत सरकार ने कड़ी प्रतिक्रिया दी है. विदेश मंत्रालय ने कहा है कि चिन्मय कृष्ण दास की गिरफ्तारी से हम चिंतित हैं. बांग्लादेश की सरकार अल्पसंख्यकों की सुरक्षा सुनिश्चित करें.

बांग्लादेश में हो रहा है हिंदुओं का नरसंहार- होसबाले
उन्होंने कहा कि बांग्लादेश में तख्तापलट के बाद हिंदुओं का नरसंहार हो रहा है. शेख हसीना के सत्ता से चले जाने के बाद में बांग्लादेश में हिंदूओं को निर्ममता से कुचला जा रहा है. अल्पसंख्यक हिंदू समुदाय के खिलाफ बड़े पैमाने पर लूटपाट और बर्बरता की जा रही है. हिंदुओं के व्यावसायिक प्रतिष्ठानों और घरों को निशाना बनाया जा रहा है.

Related Articles

Back to top button